यूजर्स को पैसे दे रहा Twitter

कई लोगों को मिले 5 लाख रुपये

14 July 2023

Aajtak.in

Twitter ने क्रिएटर्स को पैसे देने शुरू कर दिए हैं. ये पैसे यूजर्स के पोस्ट्स पर रिप्लाई के दौरान दिखने वाले ऐड्स के जरिए आते हैं. ट्विटर इन ऐड्स से मिलने वाले रेवेन्यू का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स से शेयर कर रहा है. 

Twitter बांट रहा पैसे

हालांकि, इसके लिए कुछ शर्ते हैं. ऐसे यूजर्स जिन्होंने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन खरीदा है और पिछले तीन महीनों से हर महीने उनके ट्वीट्स पर 50 लाख से ज्यादा इम्प्रेशन आते हैं, उन्हें ये पैसे मिलेंगे. 

किन यूजर्स को मिलेंगे पैसे

एलॉन मस्क ने पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पहले राउंड में क्रिएटर्स को 50 लाख डॉलर दिए जाएंगे. ट्विटर न्यूज ने Ads रेवेन्यू शेयरिंग शुरू होने के बारे में जानकारी दी है. 

मस्क ने किया था ऐलान

यूजर्स को ये पैसे Stripe के जरिए मिलेंगे. Stripe एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. कई क्रिएटर्स को पैसे मिलने लगे हैं और वो इसकी जानकारी भी दे रहे हैं. 

कैसे मिलेंगे पैसे? 

लगभग 7.5 लाख फॉलोअर्स वाले Brian Krassenstein ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें 24,305 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) मिले हैं.

लोगों को मिल रहे लाखों 

इसके अलावा SK नाम के एक क्रिएटर ने दावा किया है कि उन्हें ट्विटर ने 2236 डॉलर (लगभग 1.83 लाख रुपये) दिए हैं. SK से फॉलोअर्स की संख्या 2.3 लाख है. 

ट्विटर पर यूजर्स ने दी जानकारी

इसके अतिरिक्त पॉलिटिकल कमेंटेटर Benny Johnson ने बताया है कि उन्हें ट्विटर से 9,546 डॉलर (लगभग 7.83 लाख रुपये) मिले हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख है. 

अकाउंट में आ रहे पैसे 

ट्विटर ये पेमेंट यूजर्स के ट्वीट्स के रिप्लाई में दिखने वाले Ads के बदलने दे रहा है. ऐसे में ये पता करना मुश्किल है कि किस यूजर को कितनी पेमेंट मिल रही है. 

क्यों पैसे दे रहा ट्विटर? 

हालांकि, हर तरह के कंटेंट्स पर यूजर्स को पेमेंट नहीं मिलेगी. ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में साफ किया है कि सेक्सुअल कंटेंट, हिंसा, क्रिमिनल बिहैवियर आदि कंटेंट मॉनेटाइज नहीं होंगे. 

सभी कंटेंट नहीं होंगे मॉनेटाइज