Google Play पर दिखा लुक
फेसबुक की पेरेंटल कंपनी Meta, Twitter के सबसे बड़े राइवल ऐप पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप का नाम Threads होगा.
Threads ऐप का इंटरफेस Alessandro Paluzzi ने शेयर किया है. इसमें यूजर्स को थ्रेड्स नाम साफ दिखाई देगा. इसके साथ ही Say More लिखा मिलेगा.
Threads में यूजर्स को ट्विटर की तरह फॉलोवर लिस्ट दिखाई देगी. इसमें ट्विटर जैसे बटंस का भी इस्तेमाल किया है. सर्चिंग ऑप्शन भी देखने को मिलेगा. (फोटोः Alessandro Paluzzi)
Threads पर यूजर्स ट्विटर की तरह अपनी जानकारी, ओपिनियन या फिर कोई कंटेंट थ्रेड्स कर सकेंगे, जो ट्वीट जैसा होगा. (फोटोः Alessandro Paluzzi)
ट्विटर यूजर्स ने स्क्रीन शॉट्स शेयर करके बताया है कि यूजर्स ट्वीट करने वालों से कन्वर्सेशन कर सकेंगे. यह रिप्लाई वाला ऑप्शन भी होगा. जैसा स्क्रीन शॉट्स में दिखाया है. (फोटोः Alessandro Paluzzi)
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसका लुक एकदम ट्विटर की तरह है. हालांकि ये फाइनल वर्जन है या नहीं, उसकी जानकारी नहीं है.
ट्विटर के सबसे बड़े राइवल ऐप Threads को Google Play पर स्पॉट किया है. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया. इससे पता चलता है कि यह गलती से पब्लिश हुआ था.
मेटा ने बीते महीने एक मीटिंग का आयोजन किया था, जिसमें उसने अपने अपकमिंग ऐप की जानकारी शेयर की थी. उस फोटो में भी Threads का लुक ट्विटर जैसा था.
मेटा ने Threads ऐप को बनाने के लिए प्रोजेक्ट 92 की शुरुआत की थी. हालांकि इसका फाइनल वर्जन कब लॉन्च होगा, उसके बारे में जानकारी दी गई है.