Twitter बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए एक जरूरी सिक्योरिटी फीचर हटा रहा है.
कंपनी ने घोषणा कर दी है कि SMS के जरिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर को लिमिट किया जा रहा है.
ये फीचर केवल उनलोगों के उपलब्ध होगा जो 900 रुपये प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन लेंगे.
आपको बता दें कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से पासवर्ड के अलावा भी एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर मिलती है.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से पासवर्ड के अलावा यूजर्स को SMS से एक कोड भी मिलता है जिसे एंटर करने के बाद ही लॉगिन हो पाता है.
अब ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि 23 मार्च 2023 से नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 2FA मैथड टेक्स्ट मैसेज के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर जो इसमें एनरोल कर चुके हैं उन्हें इसे डिसेबल करने के लिए 30 दिन का समय दिया जा रहा है.
कंपनी ने बताया है कि 2FA डिसेबल करने से आपके ट्विटर अकाउंट से फोन नंबर डिसएसोसिएट नहीं होगा.
यानी अगर आपने सब्सक्रिप्शन नहीं ले रखा है तो आप इस तरीक से अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट नहीं कर पाएंगे. यूजर्स ने कहा है कंपनी सभी लोगों को पैसे देने पर मजबूर कर रही है.