क्रिकेट प्रेमियों को ट्विटर का तोहफा, नए फीचर्स जारी

By:Sachin Dhar Dubey 22th October 2021

Twitter ने  Cricket Twitter - India नाम वाले भारत के पहले ट्विटर कम्युनिटी की टेस्टिंग की घोषणा की.

कंपनी ने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट के लिए लाइव स्कोरकार्ड को भी लॉन्च किया है. 

ट्विटर ने जानकारी दी है कि जुलाई 2020 से जुलाई 2021 के बीच क्रिकेट को लेकर प्लेटफॉर्म पर 75 मिलियन से भी ज्यादा कन्वर्सेशन हुए हैं. 

 ट्विटर कम्युनिटी एक डिस्कशन स्पेस है. जहां एक जैसी पसंद रखने वाले लोग आपस में कनेक्ट कर सकते हैं. 

Cricket Twitter - India कम्युनिटी को वेब, iOS और एंड्रॉयड पर लाइव कर दिया गया है. 

इसमें आपके ट्वीट्स केवल कम्युनिटी मेंबर्स के पास ही जाएंगे, ना कि आपके सभी फॉलोअर्स के पास. 

हालांकि, केवल मेंबर्स ही कन्वर्सेशन्स को जॉइन और रिप्लाई कर सकते हैं.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...