Twitter अब नहीं रही कंपनी, Elon Musk की X-कॉर्प बन गई मालिक 

By: Aajtak.in

Elon Musk ने पिछले साल Twitter को खरीदा और इसके बाद से ही लगातार इसमें बदलाव हो रहे हैं. अब बदलाव ये है कि ट्विटर कंपनी ही नहीं बची. इसका खुलासा एक फाइलिंग में हुआ है.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एलॉन मस्क की कंपनी ने एक कोर्ट फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि Twitter अब एक कंपनी नहीं है.

इसे एलॉन मस्क की X-Corp के साथ पूरी तरह से मर्ज कर दिया गया है. दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक केस फाइल किया गया था.

चूंकि ट्विटर अब एक कंपनी के रूप में मौजूद नहीं है, तो इस केस में X-Corp डिफेंडेंट होगी. आपको इसकी बैक स्टोरी समझनी होगी. पिछले साल मस्क ने तीन कंपनी X होल्डिंग I, X होल्टिंग II और X होल्डिंग III को रजिस्टर किया था.

पिछले महीने मस्क ने X Holding Corp और X-Corp को रजिस्टर किया. फिर अपने नए बिजनेसेस को X होल्डिंग I और ट्विटर के साथ मर्ज कर दिया.

इस डेवलपमेंट को SpacTrader110 ने सबसे पहले स्पॉट किया था. मस्क के नए मर्जर के मुताबिक, Twitter Inc को पूरी तरह से X Corp में मर्ज कर दिया गया है.

अब स्ट्रक्चर की बात करें तो X Corp की पैरेंट कंपनी X Holdings Corp है. मस्क ने नई कंपनियों को Nevada में रजिस्टर किया है. ट्विटर ने Laura Loomer के केस के जवाब में यह जानकारियां दी हैं.

बता दें कि Laura Loomer के अकाउंट को साल 2019 में ट्विटर पर बैन कर दिया गया था.  ट्विटर को इस मामले में रेगुलर कॉर्पोरेट डिस्क्लोसर स्टेटमेंट सबमिट करना होगा.

एलॉन मस्क की नई कंपनी में ट्विटर के मर्जर के बाद आगे क्या होगा? इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. मस्क ने अभी तक X होल्डिंग को लेकर कोई ऐलान भी नहीं किया है.