Twitter का बड़ा कदम

अब इस फीचर के लिए देने होंगे पैसे

22 July 2023

Aajtak.in

एलॉन मस्क की एंट्री के बाद से ही ट्विटर में कई बदलाव हो रहे हैं. कंपनी लगातार नए-नए कदम उठा रही है. पहले ब्लू टिक को पेड सर्विस में बदल दिया गया और अब ऐसा ही कुछ डायरेक्ट मैसेज फीचर के साथ हो रहा है. 

हो रहे कई बड़े बदलाव

बिना ब्लू टिक के यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज करने के लिए चार्ज देना होगा. कंपनी ये कदम प्लेटफॉर्म पर ज्यादा सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के लिए उठा रही है. 

देने होंगे पैसे

कंपनी की मानें तो ये कदम डायरेक्ट मैसेज में Spam को कम करने के लिए उठाया जा रहा है. कंपनी जल्द ही डायरेक्ट मैसेज पर डेली लिमिट लागू कर देगी. 

लागू होगी डेली लिमिट 

आसान शब्दों में कहें तो जल्द ही Twitter पर नॉन-ब्लू यूजर्स सीमित संख्या में ही डायरेक्ट मैसेज कर पाएंगे. इसके बाद उन्हें DM करने  के लिए पैसे देने होंगे. 

DM के लिए देने होंगे पैसे

कंपनी ने नए नियम 22 जुलाई से लागू किए हैं. इसकी जानकारी ट्विटर पर ने अपने आधिकारिक चैनल पर दी है. ट्विटर नॉन-वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए लिमिट तय करेगी. 

कब से लागू होंगे ये नियम? 

हालांकि, कंपनी ने अभी तक फ्री DM की संख्या नहीं बताई है. एक निश्चित सीमा के बाद यूजर्स को मैसेज भेजने के लिए Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. 

खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन

हाल में ही ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेज का एक नया फीचर जोड़ा था. इसके तहत यूजर्स को Message Request Inbox का नया टैब मिल रहा है, जिसमें ऐसे लोगों के मैसेज आएंगे जिन्हें आपने फॉलो नहीं किया है. 

नए फीचर्स भी मिल रहे हैं

ट्विटर ने हाल में ही अपने यूजर्स को उनके कंटेंट से आने वाले रेवेन्यू का एक हिस्सा शेयर करना शुरू कर दिया है. इसके तहत यूजर्स को उनके कंटेंट के रिप्लाई में दिखने वाले ऐड्स के लिए पैसे मिल रहे हैं. 

रेवेन्यू कर रहा शेयर

एलॉन मस्क ने काफी पहले इसका ऐलान किया था. हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को पेमेंट करना शुरू कर दिया है. शुरुआत में कई यूजर्स को लाखों रुपये की पेमेंट मिली है.

लाखों में मिली पेमेंट