माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने पिछले साल सितंबर में क्रिप्टो वॉलेट सपोर्ट को ऐड किया था.
अब Twitter NFT अवतार अपने यूजर्स के लिए जारी कर रहा है, जिसके जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramये फीचर फिलहाल केवल Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के लिए जारी किया जा रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramआपको बता दें कि Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी कई एक्स्ट्रा फीचर्स देती है.
Pic Credit: imouniroy InstagramNFT अवतार को जेनरल फोटो से अलग करने के लिए इसमें हेक्सागोनल फ्रेम दिखाया Twitter NFT अवतार को प्रोफाइल हेड पर सेट कर पाएंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagram
फिलहाल NFT Profile Pictures को iOS के लिए जारी किया जा रहा है.
आप ट्विटर अकाउंट को कनेक्टेड वॉलेट के पब्लिक क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस से एसोसिएट कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसका मतलब आपका Twitter अकाउंट आपके करंट और पुराने क्रिप्टो वॉलेट ट्रांजैक्शन और होल्डिंग्स के अलावा वॉलेट में मौजूद सभी NFT से एसोसिएट हो जाएगा.
Pic Credit: imouniroy InstagramNFT से यूजर यूनिक डिजिटल आइटम को खरीद या बेच सकते हैं और ब्लॉकचेन की मदद से पता कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram
NFT ऑनर को बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि Twitter के ऑफिशियल लिंक पर ही क्लिक करें.