Urfi javed in blue monokini
aajtak logo

मस्क का प्लान, ट्विटर लोगों को बनाएगा मालामाल!

Urfi javed black deep neck dress

Elon Musk का प्लान Twitter को लेकर धीरे-धीरे क्लियर हो रहा है. 

Urfi javed black deep neck dress

कंपनी जल्द इससे कंटेंट क्रिएटर्स को भी पैसे कमाने का मौका देने वाली है. 

Urfi javed black deep neck dress

Elon Musk ने इसके बारे में साफ कर दिया है. आने वाले समय में इस पर यूजर्स लॉन्ग वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे. 

ट्विटर का मॉनिटाइजेशन प्लान यूट्यूब को फेल कर सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी सभी तरह के कंटेंट से पैसे कमाने का मौका यूजर्स को देगी. 

यानी वीडियो के अलावा दूसरे कंटेंट से भी यूजर्स की कमाई ट्विटर पर हो सकेगी. 

इसको लेकर हिंट तब मिला जब एक इंफ्लूसर ने ट्वीट किया कि यूट्यूब क्रिएटर्स को 55 परसेंट ऐड रेवन्यू देता है. 

जिसके जवाब में मस्क ने कहा है कि वो इसे पीछे छोड़ सकते हैं. इससे पहले एक कंटेंट क्रिएटर ने कहा था कि वो फुल-लेंथ वीडियो को ट्विटर पर तब पोस्ट कर सकते हैं जब उसके लिए उन्हें दाम मिलेगा. 

Erdayastronaut नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया था कि अगर यूट्यूब की तरह ही उन्हें मॉनिटाइजेशन सिस्टम मिले तो वो फुल लेंथ वी़डियो को यहां पर अपलोड कर सकते हैं. 

मस्क ने रिप्लाई किया था कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हम अभी 42 मिनट का चंक 1080 रेज्योलूशन पर कर रहे हैं. इससे लंबे वीडियो को पार्ट में डाला जा सकता है.