17 July 2025
Photo: AFP
Twitter (अब X प्लेटफॉर्म) के को-फाउंडर Jack Dorsey ने हाल ही में एक नया ऐप Sun Day लॉन्च किया है. जैक डॉर्सी ने एक सप्ताह में दूसरा APP है.
Photo: Getty images
Jack Dorsey ने इससे पहले एक अन्य ऐप Bitchat को अनवील किया था, जो Peer-to-Peer Encrypted मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है.
Photo: AFP Images
अब Jack Dorsey ने नया ऐप Sun Day लॉन्च किया है. यह एक हेल्थ फोक्स्ड ऐप है, जो आपके एरिया के UV एक्सपोजर और एस्टीमेटेड Vitmin D की जानकारी देता है.
Photo: iOS
Sun Day नाम का यह ऐप iOS यूजर्स के लिए TestFlight में मौजूद है, जिसका मतलब है कि अभी यह ऐप टेस्टिंग फेज में है.
Photo: AI Generated
Sun Day नाम का यह ऐप मोबाइल यूजर्स की लोकेशन के आधार पर UV index और लोकल सानलाइट टाइमिंग को दिखाता है.
Photo: AI Generated
इसके बाद मोबाइल यूजर्स को जरूरी डिटेल्स को एंटर करनी होती है. इन डिटेल्स में जैसे स्किन टाइप, कपड़े और धूप में कब गए और वापस कब आए हैं.
Photo: AI Generated
इसके बाद ऐप कैलकुलेट करके बताएगा कि आपको कितना Vitamin D मिला है. साथ ही अगर आप ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं तो यह उससे दूर रहने की भी जानकारी देता है.
Photo: AI Generated
Sun Day अभी टेस्टिंग फेज में है और आने वाले दिनों में इसमें और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सभी टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी करेंगे.
Photo: AI Generated
बताते चलें कि Jack Dorsey अब Twitter से बाहर हो चुके हैं, उसका मालिकाना हक अब Elon Musk के पास है. Elon Musk ने साल 2022 में इसको एक्वायर कर लिया था.
Photo: AI Generated