12 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Twitter पर जल्द हटने वाला है 'सबका' ब्लू टिक, मस्क ने किया ये ऐलान

Twitter लगातार प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव कर रहा है. अब जल्द ये कई यूजर्स को झटका देने वाला है. 

अगर आप भी ट्विटर ब्लू टिक का फायदा बिना पैसे दिए उठा रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है.

Elon Musk ने एक बार और साफ कर दिया है कि जिन अकाउंट्स में पहले से टिक दिए गए हैं उसको हटा लिया जाएगा. 

पहले ट्विटर केवल मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों के अकाउंट्स को ही ब्लू टिक देता था. 

लेकिन, अब एलॉन मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत कर दी है. 

भारत में भी ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को जारी कर दिया है. इसकी कीमत 650 रुपये से शुरू होती है. 

अब मस्क के नए ट्वीट से साफ हो गया है कि जल्द ही बिना पेड सब्सक्राइबर्स के ब्लू टिक हटने वाले हैं.

अभी कंपनी और सरकार से जुड़े लोगों को अलग-अलग तरह के टिक दिए जाते हैं. 

मोबाइल यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू की कीमत 900 रुपये प्रति महीने रखी गई है.