14th December 2022 By: Aaj Tak Tech

Twitter से हटेगा सभी का ब्लू टिक, मस्क का ऐलान

Twitter पर वेरिफाइड अकाउंट्स को पहले Blue Tick दिया जाता था. 

अब कंपनी इसको Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के जरिए दे रही है. इसके अलावा गोल्ड और ग्रे टिक भी दिए जा रहे हैं. 

कंपनियों के वेरिफाइड अकाउंट को गोल्डेन कलर का टिक दिया जा रहा है. लेकिन, ट्विटर के बॉस Elon Musk का नया ऐलान काफी लोगों का दुखी कर सकता है. 

Elon Musk ने ऐलान करते हुए कहा कि सभी ट्विटर यूजर्स का ब्लू टिक जल्द खत्म हो जाएगा. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है.

हाल ही में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को फिर से लॉन्च किया गया है. ऐसे में ट्विटर ब्लू टिक लेने के लिए यूजर्स को पेमेंट करना होगा. 

पहले ट्विटर पर ब्लू टिक केवल जर्नलिस्ट, पॉलिटिकल फीगर, सेलिब्रिटी और दूसरे लोगों को दिया जाता था. अब पहले से वेरिफाइड सभी अकाउंट्स का ब्लू टिक हट जाएगा. 

एक ट्वीट के रिप्लाई में उन्होंने लिखा कि कुछ महीने में सभी लीगेसी ब्लू चेक को हटा लिया जाएगा. 

आसान भाषा में बोले तो जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक था वो लीगेसी हो गया है. यानी वो अकाउंट पहले वेरिफाइड हुआ था अब वेरिफाइड नहीं है.

इस वजह से आने वाले समय में ब्लू टिक भी उनके नाम के आगे से हट जाएगा. मस्क ने कहा है कि इन लोगों को ब्लू टिक गलत तरीके से दिया गया. इस वजह से ब्लू टिक हटाया जा रहा है.