22 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

ट्विटर ब्लू होगा और भी महंगा, मस्क का ऐलान

Twitter ने हाल ही में ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को पेश किया है. इससे यूजर्स पैसे देकर पेड सर्विस ले सकते हैं.

ट्विटर ब्लू के साथ यूजर्स को ब्लू टिक और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

इसकी कीमत 8 डॉलर से शुरू होती है. जबकि एंड्रॉयड या आईओएस यूजर्स को 11 डॉलर तक खर्च करने पड़ते हैं. 

अब यूजर्स को ज्यादा महंगा ट्विटर ब्लू एक्सपीरिएंस मिलने वाला है. 

इसके बारे में एलॉन मस्क ने एक ट्वीट में जानकारी दी है. ट्वीट के अनुसार, ज्यादा महंगे वाले सब्सक्रिप्शन से यूजर्स को जीरो ऐड मिलेगा. 

हालांकि, इसके बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं गया है. नए ब्लू टियर के बारे में केवल मस्क के ट्वीट से जानकारी मिली है. 

कंपनी ने इस पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं किया है लेकिन आने वाले समय में इस पर ज्यादा अपडेट आ सकता है.

आपको बता दें कि ट्विटर का 90 परसेंट रेवन्यू डिजिटल ऐड बेचकर आता है. 

इससे पहले दिसंबर में मस्क ने कहा था कि ट्विटर के बेसिक ब्लू टिक के साथ यूजर्स को आधे ऐड देखने को मिलेंगे.