Mobile hacking

TV Actor हुईं स्कैम का शिकार

AT SVG latest 1

आप भी न करें ये मामूली गलती

20 June 2023

Aajtak.in

Cyber fraud Pixabay

ऑनलाइन स्कैम के नए-नए मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. अब ऐसे ही एक स्कैम की शिकार एक टीवी अभिनेत्री हैं. 

फोन का मिला लालच 

cyber attack

41 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस जोगेश्वरी मुंबई में रहती है. एक 1.40 लाख रुपये की कीमत वाले फोन के लालच में ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गई हैं. 

मुंबई में रहती हैं एक्ट्रेस 

cyber attack bank

पीड़ित को इसमें 16 हजार रुपये गंवाने पड़े हैं, जो अलग-अलग ट्रांजेक्शन में गई है. इसके बाद उन्हें स्कैम का आभास हुआ और उन्होंने रुपये नहीं भेजे. 

वक्त रहते चला पता

एक्ट्रेस ने बताया ने बताया कि उन्हें एक मैसेज मिलेगा, जिसमें बताया कि उन्हें एक ड्रॉ में चुना है. अब उन्हें 1.40 लाख रुपये की कीमत वाला नया फोन मिलेगा.

लकी ड्रॉ का झांसा

मैसेज की सच्चाई को समझे बिना महिला ने उस पर क्लिक कर दिया. इसके बाद एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने खुद को एयरपोर्ट का कस्टमर ऑफिसर बताया. 

अनजान मैसेज पर किया क्लिक 

उस व्यक्ति ने अभिनेत्री को सबूत के तौर पर फोन का फोटो भी सेंड किया. इसके बाद फोन पर ही अभिनेत्री से डिलिवरी कोड मांगा, जो उन्होंने दे दिया.

ऐसे दिलाया भरोसा 

इसके बाद टीवी एक्स्ट्रेस से 4000 रुपये का टैक्स पेमेंट करने को कहा. इसके बाद डिलिवरी से पहले आईडी बनाने के लिए 12000 रुपये एक्स्ट्रा मांगे. 

दो बार भेजे रुपये 

टीवी एक्ट्रेस को तब संदेह हुआ जब वह और ज्यादा रुपये मांगना लगा और खुद को एक कस्टम ऑफिसर दिखाने की कोशिश कर रहा था. 

ऐसे हुआ शक 

इसके बाद टीवी एक्ट्रेस ने उसे आगे रुपये ट्रांसफर नहीं किए. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई है.

जल्दी आया समझ