करना होगा ये छोटा सा काम
क्या आप एक फोल्डिंग iPhone ट्राई करना चाहते हैं? वैसे तो Apple ने आधिकारिक रूप से अभी तक कोई भी Fold या Flip iPhone लॉन्च नहीं किया है, लेकिन आप ऐसा कर सकते हैं.
आपको अपने फोन को तोड़ने या मोड़ने के जरूरत नहीं है. सिर्फ आपको Try Galaxy App डाउनलोड करना होगा. सैमसंग ने हाल iPhone यूजर्स को फोल्डिंग फोन का एक्सपीरियंस देने के लिए ये ऐप लॉन्च किया है.
इस ऐप को यूज करने के लिए आपको दो iPhone चाहिए होंगे, जिससे आप Galaxy Z सीरीज को iPhone पर एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
इसकी मदद से यूजर्स गैलेक्सी फोल्ड पर मौजूद विजिट और ऐप्स को एक्सप्लोर कर पाएंगे. आप इस ऐप के बाद सभी जरूरी मोड्स और फीचर्स iPhone पर मिलेंगे.
यहां तक की यूजर्स FlexCam मोड का इस्तेमाल सेल्फी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कर सकते हैं. इतना ही नहीं यूजर्स को मल्टीटास्किंग का फीचर भी मिलेगा.
इसके अलावा यूजर्स वीडियो कंटेंट के साथ साइड बाय साइड दूसरे काम भी कर सकेंगे. इन सभी को यूज करने के लिए आपको Try Galaxy App डाउनलोड करना होगा.
इसके लिए आपको दो iPhone एक साथ रखने होंगे, जिससे आपको एक फोल्डिंग फोन का एक्सपीरियंस मिल सके.
बहुत से लोगों को फोल्डिंग iPhone का इंतजार है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने हाल में Apple Vision Pro लॉन्च किया है.
ये अपनी तरह का एक गैजेट है, जिसमें यूजर्स को मोबाइल, टीवी, वीआर और कंप्यूटर इन सभी का एक्सीरियंस मिलेगा, लेकिन ब्रांड ने अभी तक फोल्डिंग फोन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.