6 April 2025
Credit: AI Image
साइबर ठगों की चाल में कई लोग फस जा रहे हैं. अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठगी का नया केस दिल्ली-NCR के शहर गुरुग्राम से आया है. साल 2021 में डायरेक्टर जनरल (रोड डेवलपमेंट) के पद से रिटायर हो चुके हैं, ऑफिसर को शिकार बनाया है.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 मार्च को पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है, जहां रिटायर अधिकारी ने बताया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है.
Credit: AI Image
विक्टिम ने बताया कि वह एक दिन फ्लाइट टिकट बुकिंग की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें उसमें परेशानी आई.
Credit: AI Image
27 फरवरी के दिन उनका कॉन्टैक्ट एक शख्स से हुआ, जिसने खुद को Air India का कस्टमर रिप्रेसटेटिव बताया.
Credit: AI Image
विक्टिम ने बताया कि आरोपी बातचीत से एकदम सही शख्स नजर आया. इसके बाद उन्होंने विक्टिम की पूरी मदद करने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम से उनकी मोबाइल स्क्रीन शेयर करने को कहा. विक्टिम ने सोचा कि शायद उनकी मदद हो जाएगी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की मदद से स्क्रीन शेयर और क्रेडिट कार्ड संबंधित कुछ डिटेल्स को भरने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम के पास उनके बैंक से 1.22 लाख रुपये चार्ज का मैसेज आ गया. इसके बाद विक्टिम ने बैंक से संपर्क किया.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उन्होंने अपने कार्ड को ब्लॉक करा दिया.
Credit: AI Image