प्लेन टिकट बुक करना पड़ा महंगा, रिटायर सरकारी ऑफिसर को ऐसे ठगा

6 April 2025

Credit: AI Image

साइबर ठगों की चाल में कई लोग फस जा रहे हैं. अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं. 

साइबर ठगी के कई लोग शिकार  

Credit: AI Image

साइबर ठगी का नया केस दिल्ली-NCR के शहर गुरुग्राम से आया है. साल 2021 में डायरेक्टर जनरल (रोड डेवलपमेंट) के पद से रिटायर हो चुके हैं, ऑफिसर को शिकार बनाया है. 

साइबर ठगी का नया शिकार 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 मार्च को पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है, जहां रिटायर अधिकारी ने बताया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है. 

बड़े अधिकारी हुए ठगी के शिकार 

Credit: AI Image

विक्टिम ने बताया कि वह एक दिन फ्लाइट टिकट बुकिंग की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें उसमें परेशानी आई. 

ऐसे हुई साइबर ठगी की शुरुआत

Credit: AI Image

27 फरवरी के दिन उनका कॉन्टैक्ट एक शख्स से हुआ, जिसने खुद को Air India का कस्टमर रिप्रेसटेटिव बताया.

कस्टमर केयर से हुई बात 

Credit: AI Image

विक्टिम ने बताया कि आरोपी बातचीत से एकदम सही शख्स नजर आया. इसके बाद उन्होंने विक्टिम की पूरी मदद करने को कहा.

पूरी मदद करने को कहा

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम से उनकी मोबाइल स्क्रीन शेयर करने को कहा. विक्टिम ने सोचा कि शायद उनकी मदद हो जाएगी.

स्क्रीन शेयर करने को कहा 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की मदद से स्क्रीन शेयर और क्रेडिट कार्ड संबंधित कुछ डिटेल्स को भरने को कहा. 

WhatsApp से स्क्रीन शेयरिंग

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम के पास उनके बैंक से 1.22 लाख रुपये चार्ज का मैसेज आ गया. इसके बाद विक्टिम ने बैंक से संपर्क किया. 

उड़ा लिए 1.22 लाख रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उन्होंने अपने कार्ड को ब्लॉक करा दिया.  

ब्लॉक कराया कार्ड

Credit: AI Image