डिजिटल दुनिया को बढ़वा देने के बाद स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है.
अब निजी हो या ऑफिस के काम, आपके पास अगर स्मार्टफोन नहीं है तो आप परेशान हो जाएंगे.
स्मार्टफोन पर इतने सारे काम होने के कारण मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है.
अक्सर ऐसा होता है कि ज्यादा इस्तेमाल किए बिना भी मोबाइल डाटा खत्म होने लगता है.
अक्सर डाउनलोड किए गए ऐप खुद ही अपडेट होने लगते हैं और ऐसा डिफॉल्ट सेटिंग के कारण होता है.
अगर आप चाहें, तो मोबाइल से ऑटो अपडेट की सेटिंग बंद कर सकते हैं.
यहां हम आपको इस सेंटिंग्स को बंद करने का तरीका बता रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramअब यूजर्स प्रोफाइल पर जाएं, यह दाईं ओर होगा. अब आपको इसमें ड्रॉप डाउन मेन्यू खोलना होगा.
यूजर सेटिंग पर जाएं और यहां सभी ऑप्शन्स को पढ़ें.
यहां आपको Network Preference का ऑप्शन मिलेगा, उसे एक्सपेंड करना होगा.
यहां आपको ऑटो-अपडेट का ऑप्शन मिलेगा और इसके साथ तीन ऑप्शन होंगे.
आपको Don't Auto-update Apps पर क्लिक करना है.
ऐसा करने से आपका मोबाइल ऑटो-अपडेट नहीं होगा.