Facebook नहीं यूज करेगा आपकी फोटोज!

क्या है इस वायरल पोस्ट का सच?

26 Aug 2023

Aajtak.in

Facebook ओपन करते ही आपको न्यूज फीड में कई लोगों के एक जैसे पोस्ट दिख रहे होंगे. इन पोस्ट्स में लोग फेसबुक के नए नियमों, प्राइवेसी पॉलिसी पर कई बातें लिख रहे हैं. 

Meta की नई पॉलिसी 

लोगों ने अपने पोस्ट में लिखा है कि फेसबुक के नए नियम की शुरुआत हो रही है. इसके तहत फेसबुक आपकी फोटोज और पोस्ट को यूज कर सकता है. 

क्या लिख रहे हैं लोग? 

इससे बचने के लिए लोग ये पोस्ट लिख रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस पोस्ट के बाद अगर फेसबुक उनकी फोटोज को यूज करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. 

क्यों लिख रहे हैं यूजर्स ऐसा? 

तो क्या सच में फेसबुक या फिर मेटा अपने नियमों में इस तरह का कोई बदलाव कर रही है. दरअसल, इन सब की शुरुआत एक दूसरे को देखकर हुई है. 

कैसे हुई शुरुआत? 

किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं फेसबुक या मेटा को अपनी किसी भी फोटोज या पोस्ट को भविष्य में इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं देता हूं. 

असलियत क्या है? 

इसके बाद अलग-अलग लोगों ने अपनी-अपनी तरह से इस मैसेज को लिखा और अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट किया है. इस तरह की पोस्ट लिखने का कोई मतलब नहीं है.

कोई मतलब नहीं है 

दरअसल, Meta ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में साफ-साफ जानकारी दी है कि वे आपके बारे में क्या जानकारी इकट्ठा करते हैं और उन्हें कैसे यूज किया जाता है. 

कौन सी जानकारी यूज करता है Meta? 

कंपनी ने बताया कि वे आपके पोस्ट, कमेंट्स, ऑडियो, वीडियो, फोटोज, कॉन्टैक्ट्स, फॉलोअर्स और तमाम दूसरी जानकारियां इकट्ठा करती है. 

कंपनी ने दी है जानकारी

इन जानकारियों के आधार पर कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करती है. साथ ही आपको दिखने वाले Ads भी इन्हीं जानकारियां के आधार पर शेयर किए जाते हैं. 

क्यों इकट्ठा करती है जानकारी? 

कई सारी जानकारियों को शेयर करने से आप रोक सकते हैं. इसके लिए आपको फेसबुक को दी परमिशन में बदलाव करना होगा. यानी कुल मिलाकर इस तरह की पोस्ट लिखने से कुछ नहीं होगा. 

कैसे रोक सकते हैं आप?