iPhone और एंड्रॉयड दोनों में कर सकेंगे Call Recording

बहुत आसान है तरीका

15 June 2023

Aajtak.in

कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिया है. गूगल ने ना सिर्फ इसे रिमूव किया बल्कि कॉल रिकॉर्डिंग वाले ऐप्स को प्ले स्टोर से भी हटाया भी था.

गूगल ने बंद कर दिया फीचर

iPhone पर भी यूजर्स को इसका ऑप्शन नहीं मिलता है. Truecaller ने भी अपने ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया था. अब कंपनी ने इस फीचर को वापस जोड़ दिया है, जो सभी यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा.

कॉल रिकॉर्डिंग फीचर

कंपनी ने बताया कि Truecaller ने अपना AI पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, जो उनके 35 करोड़ एक्टिव यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. 

Truecaller का नया फीचर

ये फीचर Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए होगा. अभी इस फीचर को अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका विस्तार दूसरे रीजन में भी होगा. 

Android और iOS पर मिलेगा

कंपनी ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ही ट्रांसलेट का फीचर भी जोड़ा है. यानी आपकी बातचीत टेक्स्ट में ट्रांसलेट हो जाएगी. ये फीचर कई तरह से मददगार साबित हो सकता है. 

ट्रांसलेट का फीचर भी मिलेगा

हालांकि, ये फीचर फिलहाल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. नया फीचर दोनों साइड की हाई-क्वालिटी कॉल रिकॉर्ड कर सकता है. इस सर्विस को कंपनी ने पेड वर्जन में दिया है. 

हाई क्वालिटी कॉल रिकॉर्डिंग

अगर आप Truecaller premium सर्विस यूज करते हैं, तो इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे. गूगल और ऐपल ने जब कॉल रिकॉर्डिंग को ब्लॉक किया, तो ट्रूकॉलर ने इस फीचर को हटा लिया था.

किन यूजर्स को मिलेगी सर्विस?

अब कंपनी ने इस फीचर को जोड़ने का नया तरीका खोज लिया है. हालांकि, इस फीचर को यूज करना पहले से मुश्किल हो गया है. आपको सीधे कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा. 

कैसे यूज कर पाएंगे फीचर? 

बल्कि आपको पहले किसी कॉल को रिसीव करना होगा. इसके बाद आपको Truecaller ओपन करना होगा और फिर सर्च टैब पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Record a call का ऑप्शन मिल जाएगा. 

ये है यूज करने का तरीका