100 से ज्यादा Apps में छिपा है ये स्पाईवेयर,  अकाउंट खाली होने से पहले करें डिलीट

100 से ज्यादा Apps में छिपा है ये स्पाईवेयर,  अकाउंट खाली होने से पहले करें डिलीट

By: Aajtak.in

Android Mobile पर कुछ मैलवेयर ऐप्स को स्पॉट किया है, जो फोन यूजर्स की डिटेल्स चुराकर हैकर्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

हैकर्स को भेज रहे थे डेटा 

रिसर्च में पाया है कि इन ऐप्स के अंदर Trojan malware को छिपाया है और ये यूजर्स को डेली रिवॉर्ड जैसे ऑफर्स के साथ अट्रैक्ट कर करते हैं.

रिवॉर्ड से कर रहे अट्रैक्ट 

यूजर्स अगर इन ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं, तो ये ऐप्स तुरंत हैकर्स के लिए काम करना शुरू कर देते हैं. प्राइवेट डाटा पर भी डांका डाल सकते हैं.

इंस्टॉल होते ही काम शुरू 

रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये ऐप्स इतने अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं कि यूजर्स का डिवाइस भी रिमोट एक्सेस पर ले सकते हैं.

हैकर्स ले लेगा रिमोट एक्सेस 

स्मार्टफोन में कई पेमेंट ऐप्स मौजूद होते हैं, जिनमें बैंक से लेकर कार्ड डिटेल्स तक शामिल होती है. अगर हैकर्स फोन हैक कर लेता है तो वह अकाउंट को भी खाली कर सकता है.

बैंक अकाउंट पर भी खतरा 

सिक्योरिटी रिसर्च फर्म Dr. Web ने BleepingComputer के साथ मिलकर एक रिसर्च की. इसमें एक नया स्पाईवेयर स्पॉट किया है, जिसका नाम 'SpinOK' है.

इस फर्म ने किया रिसर्च 

इस स्पाईवेयर से 100 से अधिक एंड्रॉयड ऐप्स इंफेक्टेड नजर आए. ये ऐप्स Google Play पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. इन सभी ऐप्स को करीब 400 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं.

करोड़ों लोग कर चुके हैं इंस्टॉल 

इस स्पाईवेयर के साथ आने वाले ऐप्स की लिस्ट में Noizz: video editor with music, Zapya - File Transfer, Shar जैसे नाम शामिल हैं.

ऐप्स के नाम 

थर्ड पार्टी या किसी अनजान लिंक से माध्यम से ऐप इंस्टॉल करने से यूजर्स के डाटा को खतरा हो सकता है. हम सलाह देते हैं कि ऐप्स को हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें.

सतर्क रहने की जरूरत