बिना इंटरनेट UPI से यूं ट्रांसफर करें पैसे

10 October 2021 By:Sachin Dhar Dubey


Facebook, Instagram और WhatsApp हाल ही में छह घंटे से अधिक डाउन रहे थे. 

टेलीकॉम कंपनी जियो की भी सर्विस कई जगहों पर काम नहीं कर रही थी.

ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया ऐप्स के अलावा पेमेंट ऐप्स को भी एक्सेस करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


सोशल मीडिया ऐप्स बिना इंटरनेट के नहीं चल सकते हैं, लेकिन अगर आप UPI रजिस्टर्ड करवा चुके हैं, तो आप ऑफलाइन भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. 


ऐसी स्थितियों के लिए ही नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने  USSD सर्विस *99# लॉन्च किया था.

इसका यूज नॉन-स्मार्टफोन यूजर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में बस रजिस्टर्ड सिम कार्ड होना चाहिए.

ऑफलाइन UPI ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के डायलपैड पर जाकर *99# डायल करना होगा.

इसके बाद कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. जहां आपको सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे. 

पैसे भेजने के लिए आपको डायलपैड पर 1 दबा कर रिप्लाई करना होगा. 

फिर आप मोबाइल नंबर, UPI ID, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरकर पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. 

अगर UPI ID पर पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको वहां बेनिफिशियरी का UPI ID डालना होगा. 

अंतिम में UPI PIN डाल कर सेंड को सेलेक्ट कर लें. पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. 

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...