'बंद हो जाएगा आपका फोन नंबर', TRAI की वॉर्निंग- फ्रॉड का नया तरीका

01 Jun 2024

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने मोबाइल फोन यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स लोगों को कॉल करके एक नए स्कैम में फंसा रहे हैं. 

फ्रॉड का नया तरीका

अथॉरिटी की मानें तो स्कैमर्स लोगों को फोन करके उन्हें डरा रहे हैं कि उनका नंबर जल्द ही बंद हो जाएगा. TRAI ने साफ किया है कि वे किसी नंबर को बंद या ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. 

बंद हो जाएगा आपका नंबर? 

इसके लिए TRAI यूजर्स को वॉर्निंग मैसेज भी भेज रहा है. TRAI ने बताया कि अगर कोई आपको TRAI के नाम पर नंबर बंद करने की धमकी देता है, तो कॉल काट दें.

TRAI भेज रहा वॉर्निंग मैसेज 

ट्राई इस तरह की कॉल्स नहीं करता है. आप इस तरह के मामलों को Sanchaarsaarthi.giv.in के पोर्टल पर चक्षु फैसिलिटी पर रिपोर्ट कर सकते हैं. 

क्या है अथॉरिटी का कहना? 

अगर आपको भी इस तरह की कोई कॉल आती है, तो उससे अपनी कोई भी डिटेल शेयर ना करें. इसलिए आपको उस नंबर की जांच करनी चाहिए. 

कोई डिटेल ना करें शेयर 

ज्यादातर मामलों में स्कैमर्स लोगों पर दबाव बनाते हैं, जिससे वे जल्दबाजी में गलत फैसला लें और अपनी डिटेल्स को शेयर करें. 

क्या करते हैं फ्रॉड्स? 

अगर आपको ऐसी कोई कॉल आती है, तो सबसे पहले आपको उसे सुनना चाहिए. इसके बाद आपको समझना होगा कि ये कॉल सही है या नहीं. 

इस बात का रखें ध्यान 

किसी भी स्थिति में आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को स्कैमर्स से शेयर ना करें. अपना बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड या कोई अन्य डिटेल्स ना दें. 

पर्सनल डिटेल्स ना करें शेयर 

कुछ मामलों में स्कैमर्स रिमोट एक्सेस के लिए किसी ऐप का लिंक भेजते हैं. आपको ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, ना ही कोई अनजान ऐप डाउनलोड करना चाहिए.

अनजान लिंक पर ना करें क्लिक