TRAI का बड़ा कदम, Spam Calls करने वाले 2.75 लाख नंबर्स हुए बंद

06 Sep 2024

TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बड़ी जानकारी दी है. अथॉरिटी ने बताया है कि पिछले दो हफ्तों में एक्सेस प्रोवाइडर्स ने 50 एंटिटीज को ब्लॉक किया है. 

50 एंटिटीज ब्लैकलिस्ट 

इसके अलावा सर्विस प्रोवाइडर्स ने 2,75,000 SIP, DID, मोबाइल नंबर्स को डिस्कनेक्ट किया है. इन सभी पर TCCCPR-2018 के तहत कार्रवाई की गई है. 

2.75 लाख नंबर्स डिस्कनेक्ट 

TRAI ने हाल में कहा था कि Spam Calls की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. साल 2024 की पहली छमाही में 7.9 लाख शिकायतें अपंजीकृत टेलीमार्केटर्स की आई हैं. 

TRAI ने दिया था निर्देश 

इसके बाद ट्राई ने 13 अगस्त 2024 को कड़े निर्देश जारी किए थे. इसमें एक्सेस प्रोवाइडर्स को अपंजीकृत कॉलर्स से की जाने वाली प्रमोशनल कॉल्स पर रोक लगाने के लिए कहा था.

Spam Calls से परेशान हैं लोग 

ट्राई ने निर्देश दिया था कि ऐसे टेलीमार्केटर्स पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें दो साल तक के लिए डिस्कनेक्ट या ब्लैकलिस्ट कर देना चाहिए. 

कार्रवाई का दिया था निर्देश 

साथ ही ट्राई ने 28 अगस्त 2024 को एंटी-स्पैम रेगुलेशन को लेकर एक कंसल्टेशन पेपर भी जारी किया. ये कदम बढ़ते Spam Calls को रोकने के लिए उठाए गए हैं. 

कंसल्टेशन पेपर किया जारी 

इसके तहत ट्राई ने कहा कि निश्चित संख्या से ज्यादा कॉल या टेक्स्ट भेजने पर एक टैरिफ होना चाहिए. साथ ही नियम तोड़ने के लिए जुर्माना भी लगना चाहिए. 

जुर्माना लगाने की हुई बात

इस कंसल्टेशन पेपर से पहले 27 अगस्त को एक जॉइंट कमेटी मीटिंग हुई थी, जिसका नेतृत्व TRAI ने किया था.

27 अगस्त को हुई थी मीटिंग 

इस मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, IRDA, मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के लोग शामिल थे.

कई विभाग थे शामिल