TRAI का फैसला, Jio, Airtel और Vi को करना होगा ये काम 

08 July 2025

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आदेश जारी किया हैं. इसके तहत रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi को खास निर्देश दिए हैं. 

TRAI का आदेश 

TRAI ने सभी कंपनियों को अपने App और वेब पोर्टल को को बेहतर करने को कहा है, ताकि यूजर्स आसानी से स्पैम कॉल्स की कंप्लेंट्स कर सकें. 

ऐप बेहतर करने को कहा 

TRAI के ये निर्देश स्पैम कॉल्स आदि को रोकने के लिए उठाए गए हैं. इसे Unsolicited commercial communication (UCC) भी कहते हैं. 

UCC भी कहते हैं 

TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर से कहा कि UCC कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन और प्रिफ्रेंस मैनेजमेंट ऑप्शन को आसान बनाएं. यूजर्स इसे आसानी से ऐप और वेबसाइट से एक्सेस कर सकें. 

चीजों को आसान बनाएं

TRAI ने कहा कि अगर यूजर्स अपनी मर्जी से कॉल लॉग और डेटा का एक्सेस देता है, तो वेबसाइट पर ये ऑप्शन भी होना चाहिए ताकि यूजर्स के लिए चीजें बेहतर को सकें.

स्पैम रोकने की कोशिश 

UCC  मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को बेहतर बनाने के लिए TRAI ने परफोर्मेंस मॉनिटरिंग रिपोर्ट (PMR) फॉर्मेट को भी बेहतर करने को कहा है.

फॉर्मेट बेहतर करें  

इससे पहले TRAI ने ऐलान किया था कि फाइनेंशियल संस्थान से संबंधित लेन देन की कॉल के लिए 160 नंबर की सीरीज का शुरुआत की जाएगी. 

TRAI का ऐलान 

160 नंबर सीरीज से लोगों को साइबर ठगी से बचाया जा सकेगा. लोग आसानी से पता कर सकेंगे कि यह एक सेफ बैंकिंग कॉल है. 

बैंकिंग के लिए नया नंबर 

भारत में बीते कुछ साल से साइबर ठगी के कई केस सामने आ चुके हैं. इसमें लोगों की जिंदगी भर की कमाई तक लुट जाती है.    

साइबर ठगी के कई केस