Android यूजर्स के लिए खतरनाक है ToxicPanda,  खाता तक कर सकता है खाली 

8 Nov  2024

Credit: AI Image

Android मोबाइल यूजर्स पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इस बार नए मैलवेयर का नाम ToxicPanda है, जो बड़ी ही चालाकी से आपके फोन और बैंक खाते में सेंध लगा सकता है.

Android यूजर्स पर खतरा 

Credit: AI Image

ToxicPanda एक टॉर्जन मैलवेयर है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह दुनिया के कई देशों में रहने वाले लोगों को शिकार बना रहा है. ये जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म Cleafy ने दी है.

कई लोगों को बना रहा शिकार  

Credit: AI Image

ToxicPanda बड़ी ही आसानी से चकमा दे सकता है क्योंकि यह खुद को पॉपुलर ऐप्स की तरह दिखा सकता है. ये खुद को Google Chrome या बैंकिंग ऐप्स की तरह दिखा सकता है.

आसानी से दे रहा चकमा 

Credit: AI Image

साइबर सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक, यह यूरोप, लैटिन अमेरिका के करीब 1500 डिवाइसों को शिकार बना चुका है.

इतने डिवाइस हुए शिकार 

Credit: AI Image

रिसर्चर के मुताबिक, ToxicPanda एक फाइनेंशियल फोकस्ड ट्रोजन है. यह एक नए टाइप का हाइली स्पेशलाइज्ड न्यू वेरिएंट है, जो आसानी से स्टैंडर्ड बैंकिंग सिक्योरिटी को बाइ-पास कर सकता है. 

बैंक सिक्योरिटी तोड़ सकता है

Credit: AI Image

ये मैलवेयर आपके डिवाइस को हैक कर सकता है और OTP आदि को एक्सेस कर सकता है. इस मैलवेयर का मकसद बैंक खाते में सेंधमारी करना है.  

OTP एक्सेस कर सकता है 

Credit: AI Image

ToxicPanda मैलवेयर से अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि किसी भी ऐप को सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर जैसे Google Play या Galaxy Store से ही इंस्टॉल करें. 

ऐसे रखें खुद को सेफ 

Credit: AI Image

ToxicPanda मैलवेयर अक्सर उन ऐप्स मौजूद होता है, जो थर्ड पार्टी स्टोर पर मौजूद होते हैं. इसका इस्तेमाल आमतौर पर साइबर ठग आदि करते हैं. 

थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें 

Credit: AI Image

ToxicPanda या अन्य किसी भी मैलवेयर से खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि हमेशा ही अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को अप-टू-डेट रखें. 

सॉफ्टवेयर रखें अप-टू-डेट

Credit: AI Image