ये हैं भारत में बिकने वाले Top 5 Smartphone ब्रांड, सबसे ज्यादा इसकी है डिमांड 

14 Aug 2025

Credit: Unsplash

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें भारतीय स्मार्टफोन बाजार की डिटेल्स हैं. 

जारी हुई लेटेस्ट रिपोर्ट

Credit: Unsplash

रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने 7 करोड़ फोन्स शिप किए हैं. वहीं साल दर साल ये ग्रोथ 0.9 फीसदी की है. 

7 करोड़ फोन्स हुए हैं शिप 

Credit: Unsplash

अगर टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की बात करें, तो Vivo इस बार भी टॉप पर बना हुआ है. कंपनी का मार्केट शेयर 19 फीसदी है. 

टॉप पर है Vivo 

Credit: Vivo

वीवो पिछले 6 क्वार्टर से लगातार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टॉप पर बना हुआ है. इसकी वजह कंपनी का बैलेंस्ड पोर्टफोलियो है. 

6 क्वार्टर से है टॉप पर

Credit: ITG

दूसरे नंबर पर सैमसंग है, जिसका मार्केट शेयर इस तिमाही में 14.5 फीसदी हो गया है. पिछले साल के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ 21 फीसदी है. 

सैमसंग की भी हुई है ग्रोथ 

Credit: Unsplash

वहीं Oppo तीसरे नंबर पर है. कंपनी की मार्केट में हिस्सेदारी 13.4 फीसदी है, जो पिछले साल के मुकाबले 11.5 परसेंट बढ़ी है. 

तीसरे नंबर पर कौन है?

Credit: Oppo

चौथे नंबर पर Realme है, जिसका मार्केट शेयर गिरा है. कंपनी की हिस्सेदारी 12.6 फीसदी से घटकर 9.7 फीसदी पर पहुंच गई है. 

Realme को लगा झटका 

Credit: Realme

वहीं 5वें नंबर पर Xiaomi है. कंपनी का मार्केट शेयर 13.5 फीसदी से गिरकर 9.6 फीसदी पर पहुंच गया है. हालांकि, मोटोरोला की स्थिति बेहतर हो रही है. 

Xiaomi की गिरावट जारी है 

Credit: Xiaomi

कंपनी का मार्केट शेयर 6.2 परसेंट से बढ़कर 8 परसेंट हो गया है. सबसे ज्यादा उछाल iQOO की सेल में आया है. कंपनी का शेयर 68.4% बढ़ा है.

iQOO को मिला बूस्ट

Credit: ITG