19 Aug 2025
Photo: AI Generated
साइबर ठगी के कई केस के बारे में आपने सुना और पढ़ा होगा. लेकिन कई केस ऐसे हैं, जिनमें बड़ी चालाकी से काम होता है और विक्टिम को पता भी नहीं चलता है.
Photo: AI Generated
यहां आपको साइबर ठगी के उन 5 केस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें AI का यूज किया गया है. आइए एक-एक करके इन केस के बारे में जानते हैं.
Photo: AI Generated
AI की मदद से फेक चेहरे और आवाज को कॉपी किया जा सकता है. इन फेक आवाज और चेहरे के चक्कर में कई लोग फंस जाते हैं. इसकी मदद से ब्लैकमेल और फर्जी किडनैपिंग केस का झांसा दिया जाता है.
Photo: AI Generated
AI का यूज करके कुछ ऐसे ईमेल और मैसेज बना लिये जाते हैं, जो एकदम असली लगते हैं. हैकर्स इनका यूज करके आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं.
Photo: AI Generated
AI की मदद से किसी की फर्जी आवाज तैयार करना बहुत ही आसान है. ऐसे में भोले-भाले लोगों को झांस दिया जाता है. साइबर ठग इसकी मदद से परिजन या भाई-बहन बनकर पैसों की डिमांड कर सकते हैं.
Photo: AI Generated
AI का यूज करके ऐसा टूल तैयार किया जाता है, जिसमें फेक अमाउंट से लेकर कई डिटेल्स होती है. ऐसे में साइबर ठग आपको धोखा दे सकते हैं.
Photo: AI Generated
AI का यूज करके आप ऐसे वायरस या हैकिंग टूल तैयार कर सकते हैं, जो सिस्टम के सिक्योरिटी को ब्रीच करते हैं. ये पासवर्ड का अंदाजा लगा सकते हैं और बैंक खाते में सेंधमारी लगा सकते हैं.
Photo: AI Generated
साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी मैसेज, वॉयस या वीडियो कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें.
Photo: AI Generated
भाई-बहन या रिश्तेदार की आवाज या वीडियो कॉल आती है तो सबसे पहले उनके रियल नंबर पर कॉल करके एक बार वेरिफाई करें. फर्जी नंबर से फेक कॉल्स की संभावना होती है.
Photo: AI Generated