ऑनलाइन बैकिंग में भूलकर भी ना करें ये 5 गलती, होगा पछतावा 

25 Dec 2023

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. साइबर ठग बड़ी ही चालाकी से यूजर्स के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा ले जाते हैं. 

साइबर फ्रॉड के कई केस 

कई केस में देखा है कि विक्टिम ने ना तो किसी को बैंक डिटेल्स शेयर की, ना ओटीपी शेयर किया और ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक किया. इसके बाद भी उसके बैंक अकाउंट से रुपये उड़ा लिए. 

ना दिया OTP और बैंक डिटेल्स 

ऐसे एक मामले में कांग्रेस विधायक का परिवार शिकार हो चुका है.  विधायक ने दावा था कि उनकी पत्नी के साथ उनका जॉइंट अकाउंट है. उनकी पत्नी के पास तीन बार मिस कॉल आई और खाते से रुपये कट गए. 

विधायक के साथ हुआ फ्रॉड 

आज हम आपको कुछ खास सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में मदद करेंगे. आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं. 

बैंकिंग में हमेशा ध्यान रखें 

बैंक अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड रखें. इसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर आदि को पासवर्ड ना बनाएं. एक पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर का यूज़ करें. 

स्ट्रांग पासवर्ड रखें 

बैंकिंग सेफ्टी के लिए जरूरी है कि किसी भी ऐसी वेबसाइट्स पर पेमेंट ना करें, जिससे आप उससे अनजान हों. साथ ही उसके URL में से  https मिसिंग हो, तो पेमेंट से बचें. 

अनजान वेबसाइट पर पेमेंट 

दरअसल, अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई अनजान ट्रांजैक्शन हुई है, तो समय बरबाद किए बिना तुरंत बैंक अकाउंट और कार्ड को ब्लॉक कर देना चाहिए. 

अनजान ट्रांजैक्शन पर एक्शन

अनजान नंबर से आने वाली किसी कॉल पर अपना बैंक ओटीपी नंबर आदि शेयर ना करें.ऐसा करने से वह आपके बैंक अकाउंट में  सेंध लगा सकता है. 

OTP शेयर ना करें 

अगर कोई भी व्यक्ति कॉल करके आपके ATM Card का पिन या फिर बैंक डिटेल्स मांगता है, तो भूलकर भी किसी अनजान के साथ ये डिटेल्स शेयर ना करें. 

कार्ड डिटेल और पिन ना दें