साइबर फ्रॉड से कैसे रहें सेफ? सरकारी एजेंसी ने बताया बेस्ट तरीका

24 July 2024

Credit: AI Image

Cyber Fraud या फिर फोन की मदद से आपको लूटने वाले केस कई सामने आ चुके हैं. साइबर ठग बहुत से भोले-भाले लोग की जिंदगीभर की कमाई लूट लेते हैं. 

बढ़ रहे हैं Cyber Fraud 

Credit: Ai Image 

साइबर ठग आम लोगों को लूटने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसमें फोन कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया और AI तक शामिल हैं.

इन मीडियम से लूट रहे 

Credit: Ai Image 

 स्कैमर्स, आम लोगों को लूटने के लिए फेक पार्ट टाइम जॉब, टास्क बेस्ड जॉब, फेक ऑनलाइन ट्रे़डिंग आदि जैसे बहाने बनाते हैं.

ऐसे बनाते हैं बहाने 

Credit: Ai Image 

ऐसे ही साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा Cyber Dost अकाउंट ने सेफ्टी टिप्स बताए हैं. 

साइबर दोस्त ने दी सलाह 

Credit: Ai Image 

Cyber Dost आम लोगों को साइबर सेफ्टी को लेकर जागरुक करता है. Cyber Dost ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. 

X प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट

Credit: Ai Image 

यहां साइबर दोस्त ने ऑनलाइन दुनिया में चल रहे साइबर फ्रॉड से भोले-भाले लोगों को बचाने के लिए 5 सेफ्टी टिप्स दी हैं. 

फॉलो करें ये ऑनलाइन टिप्स 

Credit: Ai Image 

सेफ्टी टिप्स में सबसे पहले बताया है कि किसी के साथ भी अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन जैसे फुल नाम, होम एड्रेस और स्कूल का नाम आदि ना बताएं. 

1 टिप्स

Credit: Ai Image 

इसमें यूजर्स को कंप्यूटर लॉग ऑफ करने को कहा है. ऐसा करने से आप खुद को ऑनलाइन दुनिया में सेफ रख सकते हैं. 

2 टिप्स 

Credit: Ai Image 

इसमें यूजर्स को कंप्यूटर लॉग ऑफ करने को कहा है. ऐसा करने से आप खुद को ऑनलाइन दुनिया में सेफ रख सकते हैं. 

2 टिप्स 

Credit: Ai Image 

साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए यूजर्स को हमेशा ध्यान रखना होगा कि वे अपना पासवर्ड किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें. 

3 टिप्स 

Credit: Ai Image 

साइबर चीटिंग से खुद को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि कभी भी ऑनलाइन दुनिया में मिलने वाले अनजान लोगों से बातचीत ना करें.

4 टिप्स 

Credit: Ai Image 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा अपनी आयु को सही भरें. ऐसे में अश्लील कंटेंट आदि से खुद को बचा सकते हैं. 

5 टिप्स

Credit: Ai Image