24 July 2024
Credit: AI Image
Cyber Fraud या फिर फोन की मदद से आपको लूटने वाले केस कई सामने आ चुके हैं. साइबर ठग बहुत से भोले-भाले लोग की जिंदगीभर की कमाई लूट लेते हैं.
Credit: Ai Image
साइबर ठग आम लोगों को लूटने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसमें फोन कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया और AI तक शामिल हैं.
Credit: Ai Image
स्कैमर्स, आम लोगों को लूटने के लिए फेक पार्ट टाइम जॉब, टास्क बेस्ड जॉब, फेक ऑनलाइन ट्रे़डिंग आदि जैसे बहाने बनाते हैं.
Credit: Ai Image
ऐसे ही साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा Cyber Dost अकाउंट ने सेफ्टी टिप्स बताए हैं.
Credit: Ai Image
Cyber Dost आम लोगों को साइबर सेफ्टी को लेकर जागरुक करता है. Cyber Dost ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया.
Credit: Ai Image
यहां साइबर दोस्त ने ऑनलाइन दुनिया में चल रहे साइबर फ्रॉड से भोले-भाले लोगों को बचाने के लिए 5 सेफ्टी टिप्स दी हैं.
Credit: Ai Image
सेफ्टी टिप्स में सबसे पहले बताया है कि किसी के साथ भी अपनी पर्सनल इंफोर्मेशन जैसे फुल नाम, होम एड्रेस और स्कूल का नाम आदि ना बताएं.
Credit: Ai Image
इसमें यूजर्स को कंप्यूटर लॉग ऑफ करने को कहा है. ऐसा करने से आप खुद को ऑनलाइन दुनिया में सेफ रख सकते हैं.
Credit: Ai Image
इसमें यूजर्स को कंप्यूटर लॉग ऑफ करने को कहा है. ऐसा करने से आप खुद को ऑनलाइन दुनिया में सेफ रख सकते हैं.
Credit: Ai Image
साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए यूजर्स को हमेशा ध्यान रखना होगा कि वे अपना पासवर्ड किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें.
Credit: Ai Image
साइबर चीटिंग से खुद को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि कभी भी ऑनलाइन दुनिया में मिलने वाले अनजान लोगों से बातचीत ना करें.
Credit: Ai Image
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमेशा अपनी आयु को सही भरें. ऐसे में अश्लील कंटेंट आदि से खुद को बचा सकते हैं.
Credit: Ai Image