AC तेजी से ठंडा करेगा रूम, बिजली का बिल भी आएगा कम, इन बातों का रखें ध्यान 

AC तेजी से ठंडा करेगा रूम, बिजली का बिल भी आएगा कम, इन बातों का रखें ध्यान 

By: Aajtak.in

बढ़ती गर्मी से राहत के लिए लोग AC का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं. मगर कई बार एसी उस तरह की कूलिंग नहीं करता है, जिसकी हमें उम्मीद होती है. वहीं कुछ मौकों पर कमरा देरी से कूल होता है.

AC कर रहा कम ठंडा? 

कूलिंग में ज्यादा वक्त लगने का मतलब है बिजली का बिल ज्यादा आना. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप AC की कूलिंग को पहले से बेहतर और बिजली के बिल को कम कर सकते हैं.

रखना होगा कुछ बातों का ध्यान

अगर आप चाहते है कि ऑफिस से घर पहुंचे तो आपको कमरा ठंडा मिले, तो AC के टाइमर का इस्तेमाल करें. आप जो टाइम सेट करेंगे, एसी उस वक्त ऑन हो जाएगा. हालांकि, ये ऑप्शन नए एसी में मिलता है.

टाइमर करें यूज

तेजी से कूलिंग के लिए आपको AC निश्चित टेम्परेचर पर यूज करना चाहिए. अगर आप 25 डिग्री सेल्सियस पर AC यूज करेंगे, तो कमरा जल्दी कूल हो जाएगा.

फिक्स टेम्परेचर पर करें यूज

AC वेंट के सामने पड़ने वाली रुकावटों को हाट दें, जिससे AC की हवा कमरे में जल्दी फैल सकेगी. खासकर आपको फर्नीचर्स को AC के सामने से हटा देना चाहिए.

हटा दें फर्नीचर 

बेहतर कूलिंग के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें. वहीं दूसरे वेंट्स को भी बंद कर दें, जिससे ठंडी हवा बाहर ना जाए. ऐसा करने से ठंडी हवा देर तक कमरे में बनी रहेगी.

बंद रखें खिड़की-दरवाजे

अगर कमरे में धूप आती है, तो उसे पर्दे से ढक दें. इससे कमरा पहले के मुकाबले जल्दी ठंडा होगा. साथ ही कमरे की लाइट्स भी ऑफ रखें, जिससे कमरा जल्दी ठंडा होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

आप AC के साथ पंखे का भी यूज कर सकते हैं, जिससे ठंडी हवा तेजी और जल्द कमरे में फैल जाएगी. बेहतर एयर फ्लो के लिए AC का फिल्टर साफ करते रहें. इससे बिजली का बिल भी बचेगा.

फैन भी कर सकते हैं यूज

समय-समय पर अपने एसी की सर्विस कराते रहें. इससे एसी बेहतर तरीके से काम करेगा. इन तरीकों से आप बेहतर कूलिंग के साथ बिजली का बिल भी कम कर सकते हैं.

बिल भी आएगा कम