चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप में पंखा और कूलर भी गर्मी को कम नहीं कर पा रहा है.
कूलर भी लोगों का पसीना सुखाने में नाकाम साबित हो रहा है.
हर कोई इतना महंगा एयर कंडीशनर भी नहीं खरीद सकता है.
देसी जुगाड़ से आप कूलर से एसी की तरह एक दम ठंडी-ठंडी हवा का मज़ा ले सकते हैं.
इस जुगाड़ के लिए आपको करीब 50 रुपये खर्च करने होंगे. जिसके बाद कूलर ठंडी-ठंडी हवा फेंकेगा.
इसके लिए बाजार से आपको ऐसा मटका लेना होगा जो कूलर की टंकी में फिट पड़ जाए.
मटका लेने के बाद आपको उसमें तीन छेद करने होंगे. फिर इसी कूलर की टंकी में मटके को फिट कर लें.
ध्यान रहे कि पानी डायरेक्ट मटके में नहीं डालना है बल्कि कूलर के टैंक में डालना है.
कुछ ही देर बाद कूलर के टैंक का पानी मटके में आने लगेगा. कूलर ठंडी-ठंडी हवा फेंकेगा.