WhatsApp पर ना करें ये गलतियां, वर्ना हो सकते हैं Scam का शिकार 

08 Jan 2024

WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में लोग करते हैं. पिछले कुछ वक्त से इस पर स्कैम की संख्या बढ़ गई है. स्कैमर्स लोगों से तमाम तरीकों से फ्रॉड कर रहे हैं. 

बढ़ा स्कैम का खतरा

लोगों से पैसों की ठगी और मैलवेयर फैलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म को यूज किया जा रहा है. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

सबसे पहला आपको अनजान नंबर से सावधान रहना चाहिए. खासकर इंटरनेशनल नंबर्स से आने वाले मैसेज के प्रति सचेत रहें. अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिले, तो उस पर रिप्लाई ना करें. 

अनजान नंबर से सावधान

स्कैमर्स किसी कंपनी, संस्था या एजेंसी के नाम पर लोगों को फिशिंग लिंक भेजते हैं. ये देखने में आधिकारिक मैसेज लगेंगे. किसी भी ऐसे मैसेज भेजने वाले की डिटेल्स डबल चेक करें. 

फिशिंग के जाल से बचकर

फ्रॉडस्टर्स लोगों को फंसाने के लिए वॉट्सऐप पर संदिग्ध लिंक भेजते हैं. किसी भी अनजान लिंक पर बिना जांच पड़ताल के क्लिक ना करें. वर्ना स्कैम का शिकार हो सकते हैं. 

अनजान लिंक पर ना करें क्लिक

कभी भी वॉट्सऐप पर अपनी पर्सनल डिटेल्स को शेयर ना करें. खासकर किसी अनजान शख्स को तो बिलकुल भी इस तरह की डिटेल्स शेयर ना करें. 

पर्सनल डिटेल्स ना करें शेयर

ज्यादा कमाई या रिवॉर्ड के चक्कर में ना फंसे. स्कैर्स ऐसे लालच देकर लोगों से काफी ज्यादा ठगी कर रहे हैं. साल 2023 में हमें ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं. इसलिए आपको ये गलती नहीं करनी चाहिए. 

ज्यादा कमाई का लालच

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें. इससे आपके अकाउंट को सिक्योरिटी की एक और लेयर मिलेगी. इससे कोई आपके अकाउंट को आसानी से हैक नहीं कर पाएगा. 

इस सेटिंग को करें ऑन 

कोई भी संदिग्ध यूजर अगर आपको वॉट्सऐप पर मैसेज करता है, तो तुरंत उसे रिपोर्ट करें. आपको उस चैट को रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. 

तुरंत करें रिपोर्ट

हमेशा अपने वॉट्सऐप को अपडेट रखें. इससे आप सिक्योरिटी फ्लॉ और लूप होल्स से बच सकेंगे, जिसका फायदा स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए उठाते हैं. 

ऐप को रखें अपडेट