इंटरनेट और स्मार्टफोन लोगों के लाइफ स्टाइल का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
आजकल लोगों के दिन की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ही होती है.
इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चलाने के लिए इंटरनेट की खास जरूरत होती है.
इंटरनेट चलाने के लिए आपको पैसे भी खर्च करने होते हैं.
कभी-कभी ऐसा होता है कि अचानक से आपका डेटा पैक खत्म हो जाता है.
ऐसी स्थिति में फ्री इंटरनेट आपकी मदद कर सकता है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook फ्री वाई-फाई यानी फ्री इंटरनेट ऑफर करता है.
फेसबुक पब्लिक वाईफाई हॉट्सपॉट की डिटेल्स ऑफर करता है, जिसकी मदद के आप फ्री इंटरनेट हासिल कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Facebook का ऑफिशियल ऐप ओपन करना होगा.
यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री लाइन मेन्यू यानी हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा.
अब आपको Settings and Privacy के ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां यूजर्स को Find Wi-Fi के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इस पर क्लिक करते ही फेसबुक आपको आसपास मौजूद पब्लिक वाईफाई हॉट्सपॉट की जानकारी देगा.