अक्सर स्मार्टफोन यूजर्स को फोन में वायरस का सामना करना पड़ता है.
जिससे आपका निजी डाटा व जानकारी हैक होने का पूरा खतरा बना रहता है.
ऐसे में यदि कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो वायरस से आप अपने फोन को बचा सकते हैं.
आपकी एंड्रायड डिवाइस की सुरक्षा में यह एंटीवायरस अहम रोल निभा सकता है.
इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान आप बहुत सी असुरक्षित वेबसाइट्स पर भी अनजाने ही विजिट कर जाते हैं.
फोन का ब्लूटूथ तभी ऑन करें जब जरूरत हो और इसके बाद तुरंत ऑफ कर दें.
घर या ऑफिस से बाहर निकलते ही वाई फाई को ऑफ कर दें.
यदि कहीं अनजान सोर्स से वाई फाई नेटवर्क आ रहा है तो उसका भी उपयोग न करें.
अक्सर इंटरनेट का उपयोग करते समय क्लिक करने पर पॉप अप खुल जाता है और गलती से उस पर क्लिक भी हो जाता है.
आपके ईमेल बॉक्स में कोई ऐसा ईमेल आता है जिसे आप नहीं जानते हों या उसका सब्जेक्ट कुछ अलग है तो उस ईमेल को न खोलें.