स्मार्टफोन की मेमोरी को बढ़ाने के लिए हम बहुत सी फाइल डिलीट कर देते हैं.
हालांकि, दिक्कतें तब बड़ी हो जाती हैं जब कोई काम की फाइल या डाटा डिलीट हो जाए.
ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि एंड्रॉयड फोन से डिलीट हुए डाटा को आप वापस कैसे पा सकते हैं:
अगर एंड्रायड फोन का डिलीट डाटा वापस लाना है तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कुछ एप्स इंस्टॉल करने होंगे.
आप इसके लिए इजी यूज मोबी सेवर या एंड्रायड डाटा रिकवरी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
अब अपने पीसी से कनेक्ट करके डाटा रिकवरी ऐप को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लें.
इसके बाद स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन को सेलेक्ट करें.
यहीं आपको एक बिल्ड नंबर का ऑप्शन उपलब्ध होगा.
इस विकल्प पर तब तक क्लिक करके रखें जबतक यह आपको ‘डेवलपर्स ऑन’ का ऑप्शन न दिखाई दे दे.
इस डेवलपर्स ऑप्शन में जाकर फोन में डीबगिंग को ऑन करें.
अब जैसे ही मोबाइल कनेक्ट होगा यह आपके एक्सेस से रिलेटेड कुछ मैसेज दिखाएगा, इस मैसेज को ओके कर दें.
इसके बाद पूछा जाएगा कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट को आप रिकवर करना चाहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआप जिन डॉक्यूमेंट को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर लें, जैसे ही सेलेक्ट करके क्लिक करेंगे एप्लीकेशन अपना वर्क स्टार्ट कर देगी.
एप्लीकेशन शुरू होने का मतलब है कि आपके स्मार्टफोन का रिकवरी प्रोसेस स्टार्ट हो गया है.