Timex Helix Smart 2.0 भारतीय मार्केट में नई स्मार्टवॉच है.
स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है.
इसकी बिक्री Amazon से की जाएगी.
इस स्मार्टवॉच को Amazon Prime Day सेल के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा. ये सेल 26 जुलाई और 27 जुलाई को होगी.
Timex Helix Smart 2.0 लेने पर यूजर्स को एक महीने का DocOnline फ्री-सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इस वॉच में 1.55-इंच की कलर टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.
इसके राइट एज में सिंगल फिजिकल बटन दिया गया है.
इसमें में 10 स्पॉर्ट्स मोड्स मौजूद हैं.