Timex Fit 2.0

Timex की कॉलिंग फंक्शन वाली वॉच

August 26, 2021 By Saket Singh Baghel
Aaj Tak
Timex Fit 2.0

Timex Fit 2.0 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. 

Timex Fit 2.0

Timex Fit 2.0 की कीमत भारत में 5,995 रुपये रखी गई है. 

Timex Fit 2.0

इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रे और ब्लैक में पेश किया गया है.

Timex की इस नई स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है.

साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर और ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है. 

 इस वॉच में एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए सात स्पोर्ट्स मोड्स भी मौजूद हैं. 

इस वॉच में यूजर्स को सात दिन की बैटरी मिलेगी.

यूजर्स को इस वॉच में म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और कैमरा कंट्रोल का भी फीचर मिलेगा. 

टेक की खबरें यहां पढ़ें