29 Jan 2024
अमेरिका का न्यूयॉर्क बहुत से लोगों के लिए सपनों का शहर है. यहां के पॉपुलर टाइम्स स्कॉयर के बारे में आपने कई बार सुना होगा. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर पर आपको Ads ही Ads दिखेंगे.
टाइम्स स्कॉयर आज से नहीं बल्कि कई सालों से Ads का केंद्र रहा है. इसकी शुरुआत सन 1880 में हुई थी और आज ये जगह विज्ञापनों से भरी हुई दिखती है.
यहां आपको तमाम कंपनियों के ऐड्स नजर आएंगे. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या वो यहां पर अपना विज्ञापन भी लगवा सकते हैं.
बड़ी ही आसानी से आप टाइम्स स्कॉयर पर अपना ऐड लगवा सकते हैं. एक ऐप आपको इसकी सुविधा ऑफर करता है. आप भारत में बैठकर भी न्यूयॉर्क में अपना ऐड लगवा सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं TSX App की, जो Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप की मदद से आप 15 सेकेंड का अपना वीडियो टाइम्स स्कॉयर पर प्ले करा सकते हैं.
15 सेकेंड के लिए Ad के लिए आपको 40 डॉलर खर्च करने होंगे. इसके लिए आपको TSX App पर जाना होगा और अपना वीडियो शेड्यूल करना होगा.
इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी. पेमेंट के बाद AI और TSX के एक्जीक्यूटिव्स कंटेंट का रिव्यू करते हैं. अगर कंटेंट ऐप के सभी नियमों का पालना करता है, तो उसे पास कर दिया जाता है.
यानी इस कंटेंट को टाइम्स स्कॉयर पर प्ले किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप अश्लील, हिंसा और आपत्तिजनक कंटेंट का Ad प्ले नहीं करवा सकते हैं.
TSX एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर और CO-CEO Nick Holmstén की मानें, तो वो नहीं चाहते कि कोई कंपनी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपना Ad प्ले कर सके. यही वजह है इस पर ट्रेडिशनल Ads को प्ले नहीं कर सकते हैं.