ये ऐप दे रहा मौक़ा
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कई लोगों के लिए सपनों का शहर होता है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर की चर्चा आपने कई बार सुनी होगी. 1880 में शुरू होने के बाद से ही ये विज्ञापनों का केंद्र रहा है.
दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां यहां पर अपने Ads चलवाना चाहती हैं. ये सब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए होता है, लेकिन क्या आप भी ऐसा कर सकते हैं?
यानी क्या आप अपना वीडियो या कोई फोटो यहां पर लगवा सकते हैं. दरअसल, एक ऐप आपको ये सुविधा ऑफर करता है. उसके जरिए आप ऐसा कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं TSX App की, जो एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसकी मदद से आप 15 सेकेंड के लिए अपना वीडियो टाइम्स स्कॉयर पर प्ले करा सकते हैं.
इसके लिए आपको 40 डॉलर (लगभग 3300 रुपये) खर्च करने होंगे. इस ऐड को प्ले करने के लिए आपको TSX ऐप पर जाना होगा, अपना वीडियो शेड्यूल करना होगा और पेमेंट करनी होगी.
AI और इंसानों की मदद से यूजर्स के सबमिट कंटेंट को रिव्यू किया जाता है. अगर आपका कंटेंट सभी नियमों का पालन करता है, तो उसे टाइम्स स्कॉयर पर प्ले किया जाएगा.
नियमों के तहत अश्लीलता, हिंसा और आपत्तिजनक कंटेंट को इस प्लेटफॉर्म पर प्ले नहीं कराया जा सकता है. इसके अलावा आप किसी ट्रेडिशनल Ads को भी प्ले नहीं करा सकते हैं.
TSX एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर और CO-CEO Nick Holmstén का कहना है कि हम नहीं चाहते हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म से कोई कंपनी स्क्रीन पर 15 सेकेंड का स्पेस खरीद पाए.
हालांकि, Ads की परिभाषा को लेकर अभी काम किया जा रहा है. इस ऐप पर ऑडियो का सपोर्ट नहीं मिलता है. सवाल है कि क्या आप 40 डॉलर खर्च करके टाइम स्कॉयर पर अपना वीडियो प्ले करेंगे.