By: Aajtak.in
Apple ने भारत में आखिरकार अपना ऑफलाइन स्टोर ओपन कर लिया है. कंपनी ने पहला स्टोर मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेस में खोला है. इसकी ओपनिंग के लिए टिम कुक भारत आए हुए हैं.
Apple BKC की ओपनिंग के वक्त ऐसा कुछ हुआ, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. ऐपल के CEO टिम कुक भी इस मौके पर चौंक गए.
दरअसल, Apple BKC की ओपनिंग के वक्त एक शख्स Macintosh SE कम्प्यूटर लेकर पहुंचा. आज आप ऐपल के जिन कम्प्यूटर को Mac कहते या सुनते हैं.
ये सभी Macintosh लाइनअप का ही हिस्सा हैं. कंपनी 1999 तक Macintosh नाम से ही इस सीरीज को बेचती थी. Macintosh पहला सफल प्रोडक्ट था, जो ऑल-इन-वन पर्सनल कम्प्यूटर डिजाइन के साथ आया था.
9to5Mac के एडिटर ने टिम कुक की इन फोटोज को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि टिम कुक को शायद इतना खुश मैंने पहले कभी नहीं दिखा था.
ऐपल के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स ने पहले Macintosh पीसी को 1984 में लॉन्च किया था. उन्होंने इस कम्प्यूटर को शेयरहोल्डर्स की ऐनुअल मीटिंग में लॉन्च किया था.
पहले Macintosh में 9-inch का ब्लैक एंड वॉइट डिस्प्ले दिया गया था. खैर, मंगलवार को Apple BKC की ओपनिंग के वक्त एक शख्स इसका SE वेरिएंट लेकर स्टोर पहुंचा था.
जहां टिम कुक इसे देखकर चौंक गए. कुक ने इस शख्स के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. मुंबई में खुला ऐपल स्टोर लगभग 20 हजार स्कॉयर फीट में फैला हुआ है.
मंगलवार को स्टोर ओपन होते ही यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. ये भारत में खुला ऐपल का पहला स्टोर है. कंपनी अपना दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली में खोल रही है.
इसके साथ ही ऐपल भारतीय बाजार में अपनी ऑफलाइन मौजूदगी को बढ़ा रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ वक्त में भारत में अपना प्रोडक्शन भी बढ़ाया है.