23 Aug 2025
Credit: Unsplash
क्या भारत में TikTok की वापस हो गयी है? सोशल मीडिया पर हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. 5 साल पहले बंद हुआ TikTok अचानक शुक्रवार को खबरों में आ गया.
Credit: Unsplash
साल 2020 में सरकार ने TikTok समेत 59 ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण भारत में बैन कर दिया था. अब भारत में इस ऐप की वेबसाइट ओपन हो रही है.
Credit: Unsplash
इसके बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या इस ऐप से बैन हट गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस ऐप से बैन नहीं हटाया गया है.
Credit: Unsplash
वहीं हमने इस ऐप की वेबसाइट को एक्सेस किया है. अगर आप TikTok Login सर्च करेंगे, तो भारत में इसका लॉगइन पेज दिखेगा.
Credit: Unsplash
यहां लॉगइन का विकल्प मिलेगा. क्लिक करने के बाद लॉगइन के लिए तमाम विकल्प मिलेंगे. आप गूगल, मोबाइल नंबर और दूसरे ऑप्शन से लॉगइन कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
जैसे ही हमने गूगल अकाउंट के जरिए लॉगइन का प्रॉसेस आगे बढ़ाया, तो अकाउंट लॉगइन हो गया. हालांकि, इसके बाद टिकटॉक ओपन नहीं हुआ.
Credit: Unsplash
आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा है कि 29 जून 2020 को सरकार ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया.
Credit: ITG
टिकटॉक के पेज पर दिख रहे इस मैसेज में कुछ नया नहीं है. इसका मतलब साफ है कि टिकटॉक से बैन नहीं हटा है. URL में भी आपको नॉट फाउंड दिखेगा.
Credit: Unsplash
इसका ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. फ्यूचर में इस ऐप से बैन हटेगा या नहीं इस पर फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं है.
Credit: Unsplash