TicWatch GTH को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
ये Mobvoi की ओर से एक बजट फ्रेंडली वॉच है.
इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर के साथ-साथ स्किन टेम्परेचर मॉनिटरिंग का भी फीचर मौजूद है.
ऐमेजॉन पर इसे 4,799 रुपये में सेल किया जा रहा है.
इसे सिंगल ब्लैक रैवेन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
ये बजट स्मार्टवॉच RTOS सॉफ्टवेयर पर चलता है.
इसकी बैटरी 260mAh की है और इसमें यूजर्स को 10 दिन तक की बैटरी मिलेगी.
TicWatch GTH में 14 स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं.