Hashtags कर पाएंगे यूज
Threads को Meta ने इस महीने ही लॉन्च किया है. लॉन्च होते ही ये ऐप कंपनी के लिए हिट साबित हुआ है. इसे लोग Twitter के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
इस ऐप पर फिलहाल टेक्स्ट, वीडियो और फोटोज पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. कंपनी जल्द ही इस पर कुछ नए फीचर्स जोड़ने वाली है.
इंस्टाग्राम के प्रमुख Adam Mosseri ने इसके अपकमिंग फीचर्स की कुछ जानकारी दी है. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह दो फीचर्स मिल सकते हैं.
Adam ने बताया कि कंपनी एडिट बटन के साथ हैशटैग और फॉलोइंग पेज जैसे नए फीचर्स Threads पर जोड़ने वाली है. ये फीचर्स जल्द ही ऐप पर दिए जाएंगे.
एडिट ऑप्शन की मदद से आप किसी पोस्ट को एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ट्रांसलेशन के ऑप्शन पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी पोस्ट को ट्रांस्क्राइब कर सकेंगे.
फॉलोइंग टैब के सवाल पर इंस्टग्राम के हेड ने बताया कि हम इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन अगला हफ्ता बग्स से छुटकारे के लिए है.
उन्होंने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में हम एक फॉलोइंग फीड तैयार करेंगे. इस ऐप को कई लोग ट्विटर के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, लेकिन कंपनी ऐसा नहीं मानती है.
कंपनी ने साफ कर दिया है कि वे Threads को ट्विटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखते हैं. Mosseri ने लिखा था कि उनका गोल ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है.
उन्होंने बताया कि वे इंस्टाग्राम कम्युनिटी के लिए एक पब्लिक स्कॉयर क्रिएट करना चाहते हैं. इस ऐप पर लॉन्च के एक हफ्ते में यूजर्स की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच गई है.