Insta threads

Threads पर मिलेंगे Twitter जैसे फीचर्स

AT SVG latest 1

Hashtags कर पाएंगे यूज

22 Aug 2023

Aajtak.in

Threads new 2 1

Threads को Meta ने इस महीने ही लॉन्च किया है. लॉन्च होते ही ये ऐप कंपनी के लिए हिट साबित हुआ है. इसे लोग Twitter के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. 

Threads हुआ लॉन्च 

Threads new 1 1

इस ऐप पर फिलहाल टेक्स्ट, वीडियो और फोटोज पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. कंपनी जल्द ही इस पर कुछ नए फीचर्स जोड़ने वाली है.

क्या-क्या कर सकते हैं 

Threads new 5 1

इंस्टाग्राम के प्रमुख Adam Mosseri ने इसके अपकमिंग फीचर्स की कुछ जानकारी दी है. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर ट्विटर की तरह दो फीचर्स मिल सकते हैं.

Twitter जैसे फीचर्स मिलेंगे

Adam ने बताया कि कंपनी एडिट बटन के साथ हैशटैग और फॉलोइंग पेज जैसे नए फीचर्स Threads पर जोड़ने वाली है. ये फीचर्स जल्द ही ऐप पर दिए जाएंगे. 

जल्द मिलेंगे नए फीचर्स

एडिट ऑप्शन की मदद से आप किसी पोस्ट को एडिट कर सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ट्रांसलेशन के ऑप्शन पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी पोस्ट को ट्रांस्क्राइब कर सकेंगे. 

ट्रांसलेट कर सकेंगे 

फॉलोइंग टैब के सवाल पर इंस्टग्राम के हेड ने बताया कि हम इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन अगला हफ्ता बग्स से छुटकारे के लिए है.

बग्स पर चल रहा काम

उन्होंने बताया कि अगले कुछ हफ्तों में हम एक फॉलोइंग फीड तैयार करेंगे. इस ऐप को कई लोग ट्विटर के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, लेकिन कंपनी ऐसा नहीं मानती है. 

नहीं है Twitter का विकल्प 

कंपनी ने साफ कर दिया है कि वे Threads को ट्विटर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखते हैं. Mosseri ने लिखा था कि उनका गोल ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है. 

क्या है कंपनी का कहना? 

उन्होंने बताया  कि वे इंस्टाग्राम कम्युनिटी के लिए एक पब्लिक स्कॉयर क्रिएट करना चाहते हैं. इस ऐप पर लॉन्च के एक हफ्ते में यूजर्स की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच गई है.

15 करोड़ हैं यूजर्स