जानें कितना होगा अलग और कितना हमशक्ल?
Meta कल अपना नया ऐप Threads लॉन्च कर सकता है. इसका मुकाबला Twitter से होगा. आज बताने जा रहे हैं कि थ्रेड्स ऐप से Twitter कितना अलग होगा.
Apple के ऐप स्टोर पर Threads, an Instagram app नाम से लिस्टेड है. इसमें ऐप का आइकन और लेआउट वाले स्क्रीनशॉट्स देखे जा सकते हैं.
डिस्क्रिप्शन में बताया है कि यह इंस्टाग्राम का टेक्स्ट बेस्ड कंवर्सेशन ऐप है. इस ऐप पर यूजर्स और कम्यूनिटी एक टॉपिक पर बात कर सकती है. साथ ही कल क्या ट्रेंड होगा, उसके बारे में जान सकेंगे.
Threads को लॉगइन करने के लिए इंस्टा आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इंस्टा फॉलोवर्स थ्रेड्स पर भी फॉलो कर पाएंगे.
Threads यूजर्स इंटरफेस ऐपल स्टोर पर लिस्टेड फोटो से पता चलता है. इसमें लॉगइन पेज से लेकर पोस्ट तक की डिटेल्स दी है.
Threads के पोस्ट का डिजाइन ट्वीट जैसा है. इसमें ट्वीट, कमेंट और शेयर का ऑप्शन दिया है.
ट्विटर की कमान बीते साल एलोन मस्क ने संभाली थी और तब से लेकर उन्होंने कई बदलाव किए हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट व्यू लिमिट सेट की है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अधिकतर फीचर्स मुफ्त हैं. ऐसे में Threads पर भी कई फीचर्स मुफ्त मे एक्सेस करने को मिलेंगे. ऐसे में मोटा-मोटी दोनों में फ्री और पेड का अंतर होगा.
अभी तक सामने आई जानकारी में Threads पर किसी लिमिट का जिक्र नहीं किया है. जबकि ट्विटर पर ट्वीट व्यू लिमिट है.
ट्विटर पर पेड ब्लू टिक मौजूद है, जबकि Threads पर ब्लू टिक लेने का क्या प्रोसेस होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.