Meta का Threads App  भारत में लॉन्च

इसमें है 500 कैरेक्टर और 5 मिनट का वीडियो सपोर्ट

06 July 2023

Aajtak.in

Meta ने अपने नए टेक्स्ट बेस्ड कंवर्शेसन ऐप Threads से पर्दा उठा दिया है. यह ऐप भारत में  डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. यह ऐप डिजाइन के मद्देनजर Twitter से काफी मिलता जुलता है. 

Meta लाया Threads App

Threads एक प्रकार से  Instagram app का एक्सटेंशन है. यह गूगल प्ले स्टोर पर Threads, an Instagram app नाम से मौजूद है. इस ऐप पर यूजर्स टेक्स्ट पोस्ट कर पाएंगे. इसमें 500 कैरेक्टर की लिमिट होगी. इसमें लिंक, फोटो और 5 मिनट की वीडियो शेयर कर पाएंगे. 

Threads के फीचर्स 

 Instagram यूजर्स को इस ऐप में लॉगइन करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, Insta ID से लॉगइन कर सकेंगे. 

Instagram ID से लॉगइन 

ऐप पर लॉगइन करते ही यूजर्स को इंस्टाग्राम आईडी से लॉगइन करने का ऑप्शन मिलेगा, उससे लॉगइन करते ही फॉलोवर की लिस्ट नजर आएगी, सभी के लिए सिलेक्ट ऑल चुन सकते हैं. 

इंस्टा नाम और फॉलोवर मिलेंगे 

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंटल कंपनी मेटा ने इस ऐप को 100 से ज्यादा देशों के लिए जारी किया है. इसमें भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के नाम शामिल हैं. 

100 से ज्यादा देशों के जारी 

मेटा ने इस ऐप को Android और IOS यूजर्स के लिए जारी किया है. एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

एंड्रॉयड और IOS यूजर्स 

ट्विटर की कमान बीते साल एलोन मस्क ने संभाली थी और तब से लेकर उन्होंने कई बदलाव किए हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट व्यू लिमिट सेट की है. 

ट्विटर में हो रहे बदलाव 

ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले भी यह ऐप काफी चर्चा में रहा है. इसका डिजाइन भी पहले ही सामने आ चुका है. इस ऐप का सीधा मुकाबला माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से होगा.

लॉन्च से पहले चर्चा 

बताते चलें कि पहले इस ऐप को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाना था. लेकिन ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एलन मस्क द्वारा किए जा रहे बदलाव के बाद इस ऐप को जल्द लॉन्च करने का फैसला लिया. 

जल्द हुआ लॉन्च