Threads को कुछ ही घंटे में मिले करोड़ों
Meta ने Instagram पर बेस्ड नया ऐप Threads लॉन्च किया है. ये ऐप टेक्स्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे ट्विटर का सीधा राइवल माना जा रहा है. लॉन्च होने के कुछ ही वक्त में इस ऐप पर करोड़ों यूजर्स आ गए हैं.
जहां Twitter को 10 लाख यूजर्स इकट्ठा करने में 2 साल का वक्त लग गया था. वहीं लॉन्च के पहले ही घंटे में इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या 10 लाख पार हो चुकी थी.
मार्क जकरबर्ग ने बताया कि लॉन्च होने के महज 7 घंटे में ही इस ऐप पर 1 करोड़ से ज्यादा साइनअप हो गए. यानी इस ऐप पर यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई.
मार्क जकरबर्ग का लेटेस्ट ऐप Threads ना सिर्फ Twitter से आगे है. बल्कि ये ऐप कई दूसरे टेक्नोलॉजी दिग्गज ऐप्स से भी फास्ट है. ऐसे ही कुछ ऐप्स की हम लिस्ट लेकर आए हैं.
जहां Netflix को 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने में 3.5 साल का वक्त लगा था. ये ऐप साल 1999 में लॉन्च हुआ था.
Facebook को 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने में 10 महीने का वक्त लगा था. बल्कि Instagram यहां तक सिर्फ 2.5 महीने में पहुंच गया था.
Spotify को 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने में 5 महीने का वक्त लगा था. इस ऐप को साल 2008 में रिलीज किया गया था.
वहीं हाल में लॉन्च हुए ChatGPT को 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने में 5 दिनों का वक्त लगा था. AI चैटबॉट को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है.
कुल मिलाकर Threads को इंस्टाग्राम पर बेस्ड होने का काफी फायदा मिला है. इस ऐप पर आप टेक्स्ट, फोटो और 5 मिनट तक वीडियो शेयर कर सकेंगे.