फ्रांस की इलेक्ट्रोनिक कंपनी थॉमसन भारत में कई सस्ती टीवी, वॉशिंग मशीन आदि बेचती है. अब यह कंपनी भारत के IT हार्डवेयर मार्केट में एंट्री करने जा रही है.
थॉमसन भारत में जल्द ही सस्ता मेड इन इंडिया लैपटॉप लॉन्च कर सकता है. यह एक एंट्री लेवल का लैपटॉप होगा. यह जानकारी इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स से मिली है.
भारत में थॉमसन सस्ते लैपटॉप की मदद से बजट सेगमेंट को टारगेट करेगी. थॉमसन का यह लैपटॉप 19,990 रुपये में लॉन्च हो सकता है.
थॉमसन के इस लैपटॉप के बारे में अभी कोई फीचर ऑफिशियल रिवील नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करेगा.
थॉमसन के इस एंट्री लेवल लैपटॉप की सेल ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी सेल ऑफलाइन मार्केट में भी होगी.
थॉमसन के इस एंट्री लेवल लैपटॉप की सेल जनवरी 2024 से हो सकती है. इस लैपटॉप में कई जरूरी और यूजफुल फीचर्स मिल सकते हैं.
दरअसल, भारत में Jio Book नाम का भी एक सस्ता लैपटॉप मौजूद है. रिलायंस डिजिटल पर यह 14,499 रुपये में लिस्टेड है.
Jio Book में 11.6 Inch का एंटी ग्लेयर HD Screen मिलता है. यह लैपटॉप Jio OS पर काम करता है. इसमें 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज दी है.
रिलायंस डिजिटल पर लिस्टेड Jio Book के लैपटॉप पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक लिस्टेड है. यह कई बड़े बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड पर ये ऑफर है.