ना लगेगा पानी और ना डिटर्जेंट, 80 सेकेंड में दाग से छुट्टी
80Wash नाम के स्टार्टअप ने एक वॉशिंग मशीन तैयार की है, जो बिना पानी और डिटर्जेंट के काम करती है.
क्या आप इसकी वजह जानते हैं? इसकी एक बड़ी वजह है स्मार्टफोन यूज करने का हमारा तरीका. पहले हम सीमित समय के लिए मोबाइल डेटा ऑन करते थे, जो अब परमानेंट ऑन रहता है.
दरअसल, भारत समेत पूरी दुनिया में पानी बचाने के लिए ढेरों कैंपेन चलाए जा रहे हैं. ऐसे में इस तकनीक पर चलाने वाली मशीन दुनिया भर में पानी की बचत करने में अहम भूमिका अदा कर सकती हैं.
यह वॉशिंग मशीन ISP स्टीम टेक्नोलॉजी पर काम करती है. यह तकनीक बैक्टेरिया को लो फ्रिक्वेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव पर खत्म करती है.
यह वॉशिंग मशीन कपड़ों पर लगे दाग, कलर और धूल आदि को साफ करती है. इसके लिए वह रूम टेम्परेचर पर ड्राई स्टीम जनरेटर का इस्तेमाल होता है.
जानकारी के मुताबिक, यह वॉशिंग मशीन सिंगल साइकिल में 80 सेकेंड चलेगी और इस दौरान वह करीब 5 कपड़ों को साफ कर सकेगी. इस दौरान एक कप पानी लगेगा.
कपड़ों पर गहरे दाग हैं तो उन्हें रिमूव करने के लिए के लिए वॉशिंग मशीन धुलाई की साइकिल्स बढ़ा देगी.
यह वॉशिंग मशीन दो कैपिसिटी में आती है. इसमें 7-8KG वाला मॉडल है. वहीं दूसरा 70 से 80 KG वाला मॉडल्स है, जिसकी कैपिसिटी 50 कपड़ों की है.
70 से 80 KG वाले मॉडल्स में 50 कपड़ों को साफ करने में सिर्फ 5-6 ग्लास पानी की जरूरत होती है.