05 June 2024
स्टैंडर्ड बेड तो बहुत से लोगों के घरों में मौजूद होते हैं, लेकिन क्या आपने सभी Smart Bed के बारे में सुना है. आज आपको एक ऐसे ही Smart Bed के बारे में बताने जा रहे हैं.
बाजार में द स्लीप कंपनी का एक Metal Elev8 Smart Recliner Bed है. यह इटालिया ग्रे फ्रेम के साथ आता है. साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि ये Nasa द्वारा डेवलप की टेक्नोलॉजी पर काम करता है.
इस स्मार्ट बेड के कई फायदे हैं, जो यूजर्स को रिलेक्स और कंफर्ट देते हैं. इसमें रिक्लाइनर की सुविधा है, जो यूजर्स की जरूरत के हिसाब से एडजेस्ट हो जाती हैं.
इसमें इनबिल्ट मसाज का फीचर है, जो अपने आप में बेहद ही खास है. मसाज फीचर की मदद से यूजर्स को ज्यादा रिलेक्स मिलेगा.
इसमें जीरो ग्रेविटी स्लीप मोड भी है, जिसमें बेड बॉडी के हिसाब से प्लेस एडजेस्ट करता है और यूजर्स को ज्यादा कंफर्म मिलता है.
यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई और मोड्स भी हैं. इसमें एडवांस टीवी मोड, रीडिंग मोड आदि भी शामिल हैं.
द स्लीप कंपनी मेटल Elev8 स्मार्ट रिक्लाइनर को किंग साइज को Amazon पर लिस्टेड किया है. इस स्मार्ट बेड की कीमत 1 लाख रुपये है. हालांकि क्वीन साइज के बेड को 95,950 रुपये है.
इस स्मार्ट बेड के मोड को बड़ी ही आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके साथ एक रिमोट भी मिलती है, जिससे इसे कंट्रोल किया जा सकता है.
स्मार्ट बेड की इंस्टॉलेशन एकदम आसान है. वैसे तो कंपनी ने फ्री में इसका इंस्टॉलेशन देती हैं, लेकिन आप चाहें तो यूजर्स मैनुअल की सहायता से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.