फोन में ऑन है ये सेटिंग? लीक हो सकती है आपकी लोकेशन, तुरंत कर लें ऑफ

By: Aajtak.in

सेल्फी हो या फिर ग्रुप फोटो कई मौकों पर लोग तस्वीरें क्लिक करते हैं. खासकर स्मार्टफोन्स में फ्रंट कैमरा आने के बाद तो इसका चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है.

इन फोटोज को लोग सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं, लेकिन क्या इससे आपकी लोकेशन लीक हो सकती है. यानी कोई पता कर सकता है आपकी लोकेशन क्या है?

इसका जवाब आपके फोन की सेटिंग पर निर्भर करता है. अगर आपने फोन के कैमरे को लोकेशन परमिशन दे रखी होगी, तो आपकी लोकेशन बहुत ही आसानी से पता की जा सकती है.

यहां आप सोच रहे होंगे कि फोटो से किसी की लोकेशन कैसे पता की जा सकती है. इसके भी कई तरीके हैं.

पहला तरीका है Pic2Map.com, इस वेबसाइस पर जाकर आप किसी भी फोटो की लोकेशन पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको Pic2Map.com वेबसाइट पर जाना होगा और उस फोटो को अपलोड करना होगा, जिसकी आप लोकेशन पता करना चाहते हैं और काम हो जाएगा.

वहीं दूसरा तरीका है किसी फोटो की प्रॉपर्टी के जरिए. फोटो की प्रॉपर्टी में लॉन्गिट्यूड लाटीट्यूड दिया होता है. इसे गूगल पर सर्च करके उस फोटो की लोकेशन पता की जा सकती है.

हालांकि, इससे बचने का भी तरीका है. अगर आप लोकेशन को हाइड रखना चाहते हैं, तो कैमरा से इसकी परमिशन रिमूव कर दें. ये ऑप्शन आपको फोन सेटिंग में ऐप्स में जाकर मिल जाएगा.

आपको सेटिंग में जाना होगा. फिर Location सर्च करना होगा. यहां आपको App Permission का ऑप्शन मिलेगा. अब आप कैमरे के लिए लोकेशन की परमिशन रिमूव कर सकते हैं.