18 Mar 2024
भारत में कई शहर, कस्बे और गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को खारे पानी या कहें कि खराब पानी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खारे पानी की वजह से आपकी स्किन और बाल खराब हो सकते हैं.
इसलिए आज हम आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़ी ही आसानी से हार्ड वॉटर के खतरों को दूर करने में मदद कर सकता है.
दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart समेत कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर Tap Filter for Hard Water नाम से एक डिवाइस मौजूद है.
यह प्रोडक्ट बिना किसी बिजली के खारे पानी की खामियों को दूर कर सकता है. इसे नल की टोटी में आसानी से फिट किया जा सकता है.
Amazon पर यह WaterScience CLEO Shower Tap Filter for Hard Water नाम से मौजूद है. इसकी कमत 1645 रुपये है.
यह एक फिल्टर है. इसमें काफी कुछ खास है. Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें Dust And Sediment Removal layer है. इसके बाद हार्ड वॉटर कंडिशनिंग लेयर मिलेगी इसके बाद ऑड्योर रिमूवेबल लेयर मिलेगी.
Amazon पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह फिल्टर स्किन और हेयर फॉल की प्रॉब्मल को दूर कर सकता है, अगर वह खारे पानी की वजह से हो रही हैं.
Amazon से खरीदते समय ध्यान रखें कि यह कुछ ही साइज की टोटियों को सपोर्ट करता है. इसमें 22mm, 24mm और 28mm के साइज हैं.
Amazon पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, यह प्रोडक्ट पानी के TDS (Total Dissolved Solids) को कम या दूर नहीं करता है. TDS पानी में खारेपन के स्तर को बताता है.